शहरी क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए योगी सरकार का विशेष अभियान
26 दिसंबर से 10 जनवरी तक ले सकते हैं आयुष्मान योजना का लाभ
प्रदेश के सभी वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी स्वास्थ्य सुरक्षा गारंटी
सीएमओ ऑफिस या आयुष्मान कैंप कार्यालय में जाकर बनवा सकेंगे कार्ड
एप के माध्यम से स्वयं भी बना सकते हैं अपना कार्ड,
5 लाख रुपए तक स्वास्थ्य सुरक्षा की मिलेगी गारंटी
लखनऊ- उत्तर प्रदेश के लोगों को उत्तम स्वास्थ्य के साथ ही 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी प्रदान करने के लिए संकल्पित योगी सरकार 26 दिसंबर 2023 से 10 जनवरी 2024 तक प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में वृहद स्तर पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चला रही है।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र नागरिक सीएमओ ऑफिस या निकटस्थ आयुष्मान कार्ड कैंप कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। यही नहीं, लोग ऑनलाइन भी अपना आयुष्मान कार्ड स्वयं बना सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले मोबाइल पर आयुष्मान एप को इंस्टॉल करना होगा। लाभार्थी सूची में अपना नाम ढूंढकर ई. के.वाई.सी. व अन्य विवरण सही सही भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद आपका आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 14555/180018004444 पर संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- कोहरे को लेकर किसान परेशान, दलहनी और तिलहनी फसलों को हो सकता है बड़ा नुकसान
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की योगी सरकार आयुष्मान योजना का लाभ सभी पात्रों और वरिष्ठ नागरिकों को दे रही है। इसके तहत लोग 5 लाख रुपए खर्च तक का उपचार निजी या सरकारी अस्पताल में करवा सकते हैं। यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है जो गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं और समुचित उपचार नहीं करवा पा रहे हैं।