Rampur News: रामपुर पुलिस की गो तस्करों से रात मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गैंगस्टर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वही मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया। उसकी पुलिस तलाश कर रही है।
यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश के गुना में डंपर से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 13 लोग जिंदा जले, 15 गंभीर रूप से घायल
बुधवार रात में गोतस्कर और पुलिस आमने-सामने आ गए। सिविल लाइंस पुलिस ने अजीतपुर क्षेत्र में रोड पर चेकिंग के दौरान दो बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की। उन दोनों बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला।
यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश के गुना में डंपर से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 13 लोग जिंदा जले, 15 गंभीर रूप से घायल
उस घायल बदमाश को पुलिस अस्पताल ले गई। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि घायल बदमाश शहजादनगर थाना क्षेत्र के चमरौआ निवासी नन्हे पुत्र सैदा है। वही मौके से फरार हुआ बदमाश भूरा उर्फ लंगड़ा है। यह दोनों गोकशी के आरोपी है। उनके खिलाफ कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाश के पास से मोटरसाइकिल, 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश के गुना में डंपर से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 13 लोग जिंदा जले, 15 गंभीर रूप से घायल