Kanpur News: देश
में लगातार हार्ट अटैक के मामलो में
बढ़ोत्तर आ रही है। कोरोना के आने के बाद इसमें और ज्यादा तेजी देखी गयी
है। जो चिंता का विषय है। क्योंकि ज्यादातर युवा हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं। ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि
मरीज हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ रहे हैं। सर्दियों के मौसम में यह समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है।
ऐसे में लोगों को जानकारी का अभाव होने के कारण समय से इलाज नहीं मिल पाता। जो हार्ट के मरीजों के लिए प्राण घातक
हो जाता है। डॉक्टरों का मानना है कि
हार्ट अटैक आने के ठीक बाद का समय मरीज के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है। अगर उस मौके पर मरीज को प्राथमिक उपचार दे दिया
जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है। LPS कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा
हार्ट अस्पताल है।
यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी के आगमन पर विदेशी फूलों से लेकर अशोक पत्ती, गेंदे की खुशबू से महकेगी रामनगरी अयोध्या
वहां के डॉक्टर नीरज कुमार ने एक अनोखी पहल की है। जिसके अंतर्गत उन्होंने मात्र 7 रुपये की लागत में एक ‘राम किट’ तैयार की है। इस किट में मात्र तीन दवाइयां हैं। हार्ट अटैक आते ही अगर मरीज इन तीनों
दवाइयों को समय रहते ले लेता है तो उनकी जान बचाई जा सकती है।
डॉक्टर नीरज कुमार ने बताया कि मात्र 7 रुपये की किट में तीन दवाए जिनमें एकोस्प्रिन, सोर्बिट्रेट व रोसुवैस
20 टैबलेटस को रखा गया है।
उन्होंने बताया कि इस मेडिसिन किट का नाम राम के नाम पर इसलिए रखा गया है ताकि लोगों को दवाइयों का
नाम बताने में कोई परेशानी ना हो। नीरज कुमार ने कहा कि दूसरा कारण यह भी है कि राम नाम में सभी की आस्था है।
बता दे डॉक्टर नीरज कुमार LPS कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल के मरीजों को दवाओं
के साथ साइकोथेरेपी का इलाज भी दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी के आगमन पर विदेशी फूलों से लेकर अशोक पत्ती, गेंदे की खुशबू से महकेगी रामनगरी अयोध्या