लखनऊ- अमीनाबाद के दवा बाज़ार में बुधवार को तौफीक नाम के दवा व्यवसायी ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार राजाजी पुरम निवासी अभिषेक शुक्ला मेडिकल रिप्रज़ेंटेटिव हैं। बुधवार को वो अपने काम से मेडिसिन मार्केट आए थे, जहां उन्होंने तौफीक की दुकान के सामने अपनी बाइक खड़ी कर दी। इस पर गुस्साए तौफीक ने पहले तो अभिषेक को भद्दी भद्दी गालियां दीं उसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर लोहे की रॉड से अभिषेक पर जानलेवा हमला किया। जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
पीड़ित अभिषेक का आरोप है शिकायत करने पर पुलिस ने तौफीक और उसके साथियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं। जबकि पुलिस का कहना है कि एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। घटना के दूसरे दिन भी जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो मेडिकल रिप्रज़ेंटेटिव्स एसोसिएशन ने इसके खिलाफ आवाज़ उठाते हुए अमीनाबाद थाने का घेराव किया। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी, जबकि मेडिकल रिप्रज़ेंटेटिव बिना कार्रवाई वहां से हटने के लिए तैयार नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- रामपुर पुलिस की गो तस्करों से मुठभेड़, गैंगस्टर नन्हे के लगी गोली, आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- कोहरे और लो विजिबिलिटी के चलते नहीं होगा बसों का संचालन, दुर्घटना रोकने के लिए सरकार ने जारी किए निर्देश
उधर घटना का दूसरा पहलू भी सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि एम.आर. अभिषेक का विवाद स्टैंड कर्मियों के साथ हुआ, और उन्होंने मिलकर अभिषेक पर हमला किया। जबकि अभिषेक ने पुलिस को दी गई अपनी लिखित शिकायत में तौफीक पुत्र मोहम्मद जफ़र एवं उसके साथियों के खिलाफ शिकायत की है। फिलहाल मामला बढ़ता जा रहा है और पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें- Lakhimpur Kheri में बस की टक्कर से छात्रा की मौत, भाई की हालत गंभीर