22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं का आकर्षण दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ का उचित प्रबंधन, मार्गदर्शन और किसी अप्रिय परिस्थिति में तत्काल समाधान उपलब्ध कराने के लिए अयोध्या में जल पुलिस की तैनाती की गई है।
ये भी पढ़ें- Ayodhya News: श्रीराम मंदिर विशेष: अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले होंगे विविध आयोजन, जनिये तारिख
अयोध्या में वीवीआईपी घाटों पर होने वाले मूवमेंट को लेकर भी जल पुलिस ने विविधत तैयारियां कर रखी हैं। एक हेड कॉन्स्टेबल व 19 कॉन्स्टेबल ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। सुरक्षा उपकरणों में 4 बोट, चार इंजन (50 एचपी), 10 थ्रो बाल, 10 लाइफ ब्वाय रिंग, 15 लाइफ जैकेट, 10 रेस्क्यू ट्यूब व 2 ड्रैगन लाइट की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की दो प्लाटून है, जिसमें 35 लोग तैनात हैं। वहीं 20 जनवरी तक अन्य सुविधाएं बढ़ाई जानी संभावित हैं। इसमें 6 बोट, लाइफ जैकेट व अन्य जरूरी उपकरण बढ़ने की संभावना है। नयाघाट से गुप्तारघाट तक यह जवान तैनात रहेंगे।