Varanasi News: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में काशीपुराधिपति और मां
अन्नपूर्णा को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया
है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने काशी विद्वत परिषद
के अष्टमंडल को इसकी जिम्मेदारी
सौंपी है। बाबा विश्वनाथ के प्रतीक रूप में बेलपत्र और भस्म के साथ मां
अन्नपूर्णा के प्रतीक रूप में मां की चुनरी व कुमकुम लेकर काशी विद्वत परिषद के
सदस्य अयोध्या जाएंगे।
काशी विद्वत परिषद के इस दल में ज्योतिष, वेदांत और धर्मशास्त्र के विद्वानों में
प्रो. वशिष्ठ त्रिपाठी, प्रो. रामकिशोर त्रिपाठी,
प्रो. रामचंद्र पांडेय,
प्रो. विनय कुमार पांडेय,
प्रो. चंद्रमौलि उपाध्याय,
प्रो. रामनारायण द्विवेदी और प्रो. गोपबंधु मिश्र शामिल हैं। काशी विद्वत परिषद का यह अष्टमंडल 19 जनवरी को बाबा विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा की आज्ञा लेकर अयोध्या रवाना होगा।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या से पीएम मोदी दो अमृत भारत और छह वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें पूरा कार्यक्रम
मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां तेज गति से चल रही हैं। अयोध्या में सात दिनों तक बड़े पैमाने पर अनुष्ठान प्रक्रिया जारी रहेगी। जो 16 जनवरी से शुरू होगी। 22 जनवरी को श्री राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 22 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भगवान श्रीराम अपने दिव्य एवं भव्य मंदिर में विराजमान होंगे।
आपको बता दें कि अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के दिव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज हैं। दुनिया भर के राम भक्त मंदिर उद्घाटन को लेकर उत्साहित हैं। सूत्रों के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर पांच लोग गर्भगृह में मौजूद रहेंगे। जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ, RSS संघ प्रमुख मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा मुख्य आचार्य शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:- अयोध्या से पीएम मोदी दो अमृत भारत और छह वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें पूरा कार्यक्रम