Kanpur
News: हाल ही में लागू किए गए हिट एंड
रन नियम का ड्राइवर यूनियनों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। नववर्ष से पहले दिन
ही चालकों ने जगह-जगह हाइवे पर चक्का जाम कर दिया। चालकों की हड़ताल से आम लोगों
को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जनपद की कई सड़कों और नेशनल हाइवे को
ड्राइवरों ने बंद कर दिया है।
भारतीय न्याय दंड संहिता 2023
में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के नियमों को अब और ज्यादा सख्त कर दिया गया है।
अब अगर किसी चालक से किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट होता है तो उसको एक अच्छा
मुआवजा और सजा चालकों को ही देनी पड़ेगी है। इस नियम के आते ही चालकों में खासा रोष
देखने को मिल रहा है। वहीं नववर्ष की शुरुआत होते ही चालकों ने सड़कों पर चक्का जाम कर दिया है। दोनों
सदनों में पास किए गए इस नए कानून का विरोध कर नारेबाजी लगातार जारी है। चालकों की हड़ताल से आम लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर साधन न मिलने
की वजह से लोग पैदल अपने गंतव्य के लिए रवाना हो रहे हैं।
जनपद के नवीपुर,
रसूलाबाद, रनियां भोगनीपुर,
सिकंदरा, रुरा सहित जिले भर में कई जगह चक्का जाम है। प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस
और प्रशासन के अधिकारी समझाने में लगे हैं पर कोई भी चालक सुनने को तैयार नहीं है।
प्रदर्शन कर रहे ट्रक चालक आशीष का कहना है कि चालकों के पास
इतना पैसा कहां से आएगा। कोई भी चालक कभी जानकर दुर्घटना को अंजाम नहीं देता।
अगर हमारे ऊपर कानून लगाया गया है तो यह भी कानून लाया जाए, जिसमे ड्राइवरों को एक लाख रूपये की तनख्वा दी जाये। तथा जब उसकी मौत होती है तो उसे
करोड़ों में मुआवजा दिया जाये। कानून वापस न होने तक चालकों ने हड़ताल जारी रखने की
चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें:- वाराणसी में नववर्ष की पार्टी मना रहे अधिवक्ता को सुरक्षा गार्ड ने मारी गोली, मौत