मेरठ; उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद अपराधियों पर लगातार बड़ी कार्रवाई हो रही है। अपराधी चाहें कितना भी रसूखदार ही क्यों ना हो यूपी पुलिस की गिरफ्त से बचकर नहीं निकल सकता। कुछ ऐसी ही पुलिसिया कार्रवाई का मामला मेरठ से सामने आया है। जहां बसपा सरकार में मंत्री रहे व मीट कारोबारी याकूब कुरैशी पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 31 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति जब्त कर ली है।
बता दें कि पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनकी पत्नी संजीदा बेगम, पुत्र इमरान कुरैशी व फिरोज कुरैशी पर कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं। इन्हीं मुकदमों के आधार पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए, याकूब कुरैशी की 31 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली। इसके पहले भी याकूब कुरैशी की 32 करोड़ से अधिक कीमत की संपत्ति पुलिस जब्त कर चुकी है जो उसने अवैध कारोबार के जरिए बनाई थी।
यह संपत्ति हुई जब्त
पुलिस ने करैशी की जिन संपत्तियों को जब्त किया है उसमें मेरठ के मोहल्ला भवानी नगर स्थित माई सिटी हॉस्पिटल भवन संख्या-72 (भूखंड क्षेत्रफल-1500), मैसर्स अल फहीम मीटैक्स प्राईवेट लिमिटेड ढिलौला मेरठ फैक्ट्री भूखंड संख्या-32 (भूखंड क्षेत्रफल-288 वर्ग मीटर), इंद्रप्रस्थ एजूकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी 35 शिवाजी रोड सेक्टर-7 शास्त्रीनगर मेरठ (भूखंड क्षेत्रफल-3265.35 वर्ग मीटर) है।
इसके अलावा याकूब कुरैशी के पुत्र इमरान कुरेशी के नाम संपत्ति, सराय बहलीम स्थित मकान, भूखंड संख्या-101ए/10 सेक्टर-10 शास्त्रीनगर योजना संख्या-7 (भूखंड क्षेत्रफल-213.60 वर्ग मीटर) व हाजी याकूब कुरैशी की पुत्री 13 वर्षीय अलीशा के नाम संपत्ति, भूखंड संख्या-34/10 सेक्टर-10 शास्त्रीनगर योजना संख्या-7 (भूखंड क्षेत्रफल-288 वर्ग मीटर) शामिल है।
साथ ही पुलिस ने कुरैशी की दो कीमती वाहनों को भी जब्त किया है। जिसमें इनोवा क्रिस्टा वाहन संख्या- UP 15CU-0005 व एक स्कार्पियो वाहन संख्या-UP-15 CW-7771 शामिल है।
इसे भी पढ़ें: Baghpat News: छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती को गन्ना रस के गर्म कड़ाहे में फेंका, आरोपी प्रमोद राजू और संदीप गिरफ्तार