Auriya News। भारत सरकार ने हिट एन्ड रन क़ानून में संशोधन किया है। कानून में
संशोधन करने से वाहन चालक नाराज है। नाराज वाहन चालक सोमवार को हड़ताल पर चले गए
हैं। चालकों का कहना है कि वह जुर्माना की भारी रकम कहां से लाएंगे या सजा हो जाने
पर उनके घर का खर्च कैसे चलेगा। हड़ताल कर रहे चालकों ने संशोधन विधयक वापस लिए
जाने की मांग की। बताते चलें कि हिट एन्ड रन संशोधन क़ानून में ऐसे मामलों में अब सात साल की सजा और दस लाख रूपये
जुर्माने की बात कही गई है।
हिट एन्ड रन संशोधन क़ानून को लेकर सैकड़ों ट्रक वाहन चालक सोमवार को हड़ताल पर
चले गए हैं, उन्होंने इस संशोधन कानून में बदलाव की मांग की है। हड़ताल के चलते गेल
इण्डिया के प्लांट की पार्किंग एवं गेट के सामने बड़ी संख्या में ट्रक चालक अपने
ट्रक लेकर खड़े हैं। हड़ताल होने से प्लास्टिक दाना और गैस लोड करने के लिए ट्रक
चालक मना कर रहे हैं, वह माल लोड करने को भी तैयार नहीं हैं। चालक ट्रक खड़ा करके
अपने घर वापस चले गए हैं। बता दें कि प्लांट में सैकड़ों ट्रक रोज लोडिंग के लिए
आते थे। सोमवार को नव वर्ष के पहले दिन भी कोई भी ट्रक प्लांट पार्किंग में नहीं आया।
ट्रक चालकों ने बताया कि हड़ताल के कारण ऐसा हो रहा है।
उत्तर भारत में कोहरे का कोहराम, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
इस दौरान फतेहपुर के चालक मुहम्मद अहमद,
भोगनीपुर के रहीश, कानपुर के यूनिस जो प्लास्टिक दाना लोड करने के लिए आये थे, उनका कहना है कि हड़ताल के चलते वह गाड़ी लोड नहीं कर रहे हैं।
वहीं एलपीजी गेट पर नेफ्ता, एमएफओ गैस लोड करने के लिए अपने ट्रक लेकर आये चालक तेजवीर
सिंह, तनवीर खान, कल्लू, गिर्राज, बब्बू सिंह, जय प्रकाश, सुरेन्द्र यादव, जीतू आदि ने
बताया कि आठ दिन से वे अपने ट्रक लेकर गेट के पास खड़े हैं। हड़ताल के कारण गैस लोड
नहीं कर रहे हैं। जब तक क़ानून में हुए इस संसोधन को वापस नहीं लिया जाएगा, हम
हड़ताल जारी रखेंगे।