जापान/इशिकावा: नया साल 2024 जापान के लिए दर्द लेकर आया। जापान के इशिकावा शहर में 7.2 रिएक्ट स्केल की भीषण तीव्रता के साथ आए भूकंप में चौबीस लोगों की जान चली गई। वहीं, करीब 200 घरों में आग लग गई। जापान टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक वहां करीब 50 आफ्टरशॉक भी दर्ज किए गए हैं जिनकी तीव्रता 3.4-4.6 के बीच रही। जापान के प्रधानमंत्री फुमिया किशिदा बयान जारी कर कहा है कि भूकंप में मरने वालों की संख्या काफी अधिक है जिसका आंकलन अभी किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री फुमिया किशिदा ने बताया की इशिकावा के करीब 200 घरों में आग लगी है। मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए आर्मी के जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही नए वर्ष पर आयोजित सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। भीषण भूकंप के चलते करीब 32,500 घरों की बिजली आपूर्ति बाधित हुई है।
दोपहर 4 बजकर 10 मिनट पर आया भूकंप
जापान में जब लोग 1 जनवरी को नए साल का जश्न मना रहे थे, तभी दोपहर 4 बजकर 10 मिनट पर भूकंप आया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक के बाद करीब 155 भूकंप के झटके आए जिसके चलते 24 लोगों की जान चली गई और बड़ी संख्या में लोग मलबे के अंदर दब गए। जिनको बाहर निकालने का काम जारी है।
फिर से भूकंप आने की चेतावनी जारी
जापान के वैज्ञानिकों ने दोबारा भूकंप आने की चेतावानी जारी की है। जिसके लेकर वहां के लोगों के बीच दहशत का माहौल है। लोग परिवार सहित सुरक्षित स्थानों पर पहुंने के प्रयास में जुटे हुए हैं। आर्मी व पुलिस के जवान राहत एवं बचाव कार्य को अंजाम देने में युद्धस्तर पर जुटे हुए हैं।
भारतीय दूतावास ने बनाया इमेरजेंसी कंट्रोल रूम
भूकंप के कहर को देखते हुए जापान स्थित भारतीय दूतावास ने नागरिकों के लिए इमेरजेंसी कंट्रोल रूम बनाया है। कोई भी पीड़ित वहां आकर मदद मांग सकता है। साथ ही इन नंबरों + 81-80-3930-1715, + 81-70-1492-0049, + 81-80-3214-4734, + 81-80-6229-5382, + 81-80-3214-4722 पर लोग संपर्क कर सकते हैं।