गाजियाबाद: मसूरी पुलिस ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले व्यक्ति वसीम को गिरफ्तार कर लिया है। वह मूल रूप से मेरठ का निवासी है। वर्तमान में मसूरी थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता है। घटना की जानकारी देते हुए एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें मोहम्मद वसीम नामक युवक न केवल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा था बल्कि धार्मिक उन्माद भी फैला रहा था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने इसकी जांच-पड़ताल की। इसके बाद उसे पुलिस ने मसूरी क्षेत्र से मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आरोपी मोहम्मद वसीम ने एक इंटरव्यू के दौरान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसका वीडियो 22 दिसंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो वायरल होने के बाद वसीम पुलिस की कार्रवाई के डर से दिल्ली भाग गया था। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और वसीम की तलाश प्रारंभ की। जिसके बाद पुलिस ने उसे मसूरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। वसीम मूलरूप से मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट के फतेहउल्लापुर का रहने वाला है। वह कुर्सी बेचने का काम करता है।
इसे भी पढ़ें: Firozabad: हाशिम और बिलाल ने की 6 साल के मासूम की हत्या, बच्चे के पिता से बदला लेने के लिए किया जघन्य अपराध
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर इस तरह की टिप्पणी की गई हो। मुख्यमंत्री योगी हमेशा इस्लामिक कट्टरवादियों के निशाने पर रहते हैं। इसके पहले 4 अगस्त को भदोही पुलिस ने सीएम योगी पर अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में शहाबुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया था। इसने अपने द्वारा बनाए गए व्हाट्सऐप ग्रुप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था. वहीं, अभी कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के जरिए इस्लामिक कट्टरवादियों द्वारा दी गई थी।