वाराणसी: श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर वाराणसी में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गृह संपर्क अभियान में पूरी ताकत लगा दी है। मंगलवार को काशी उत्तर भाग में परिषद के कार्यकर्ताओं ने पूजित अक्षत साथ प्रभु श्री राम मंदिर अयोध्या का चित्र देकर लोगों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया।
वाराणसी उत्तरभाग के न्यू कालोनी तिलमापुर, आशापुर, आर्बित सिटी समेत कई इलाकों में घर-घर पूजित अक्षत संग प्रभु श्रीराम मंदिर का चित्र दिया गया। इस दौरान काशी उत्तर भाग के पालक और विश्व हिंदू परिषद के सह प्रांत प्रचार प्रमुख लोकनाथ पाण्डेय, सारंगनाथ नगर के नगर कार्यवाह रेवती रमण शर्मा ने भी अभियान में भाग लिया।
कई स्थानों पर महिलाओं ने पूजित अक्षत व राम मंदिर के चित्र की आरती उतारी और उसे अपने पूजा घर में श्रद्धा पूर्वक रखा। सभी ने प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को घरों में दीपावली मनाने के साथ आसपास के मंदिरों में अनुष्ठान का संकल्प लिया। लोग 22 जनवरी को राममय विशेष दिन बनाने व उत्सव के लिए तैयारी भी कर रहे हैं।
बता दें कि काशी प्रांत के 20 जिलों में पूजित अक्षत के साथ राम मंदिर का चित्र देकर लोगों को घर-घर निमंत्रण देने का क्रम तीव्र गति से चल रहा है। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हजारों स्वयंसेवक, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं संग कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता लगे हुए हैं।
यह अभियान 1 जनवरी से प्रारंभ होकर मकर संक्राति के दिन 15 जनवरी तक देश भर में चलेगा। जिस प्रकार से राम भक्त राम मंदिर सहयोग राशि लेने के लिए घर-घर गए थे, उसी क्रम में यह अभियान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा संचालित किया जा रहा है।
इस अभियान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद सहित अनेक धार्मिक संगठन के कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं और 22 जनवरी को अपने-अपने गांव, नगर व कॉलोनी में एकत्रित होकर सामूहिक रुप से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने का आग्रह कर रहे हैं।