बरेली: जेल में बंद अपराधी की जमानत कराने जा रहे युवक को केंद्रीय नारकोटिक्स टीम ने अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया है। केंद्रीय नारकोटिक्स टीम ने आरोपी के पास से 1 किलो 27 ग्राम अफीम बरामद की है। जानकारी के अनुसार जिस युवक को नारकोटिक्स टीम ने गिरफ्तार किया गया है वह जेल में बंद अपने मित्र की जमानत कराने जा रहा था।
केंद्रीय नारकोटिक्स टीम को सूत्रों से सूचना मिली कि बरेली बंदायू रोड के सिरोही चौराहा पर आरोपी युवक हेलमेट में अफीम छिपाकर बेचने जा रहा है। जिसके बाद नारकोटिक्स टीम ने मौके पर जाकर आरोपी को धर दबोचा। जिला अफीम अधिकारी महेश प्रताप सिह ने बताया कि थाना बदायूं के किशुपुरा के कादर चौक निवासी छोटेलाल पुत्र नारायण अपने मित्र अफीम तस्कर राजकुमार से मिलने बदायूं की जेल गया था। इस बीच राजकुमार ने छोटेलाल को छिपाकर रखी अवैध अफीम के बारे में जानकारी दी।
राजकुमार ने छोटेलाल से कहा उसने अपने खेत में अवैध अफीम दबाकर रखी है। अफीम को बेचकर उसकी जो भी कीमत मिले उससे उसकी जमानत करा दें। छोटेलाल अवैध अफीम को हेलमेट में छिपाकर बेचने जा रहा था। जिसके बाद केंद्रीय नारकोटिक्स टीम में आरोपी युवक को पकड़ लिया। आरोपी युवक के पास से 1 किलो 27 ग्राम अफीम बरामद हुई हैं जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत 10 लाख रुपये आंकी जा रही है। नारकोटिक्स टीम ने आरोपी की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।
इसे भी पढ़ें: मुरादाबाद: फरार अपराधी फहीम एटीएम की तलाश में जुटी पुलिस, मुंबई में शरण देने वाला साथी भी गायब
अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार छोटेलाल से नारकोटिक्स विभाग की टीम पूछताछ कर रही है। ताकि उनके गैंग में शामिल अन्य लोगों तक भी पहुंचा जा सके। भारी मात्रा में अफीम के साथ युवक गिरफ्तार होने की घटना, क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं और इस कार्रवाई की सराहना भी कर रहे हैं।