Lucknow news : सरकारी और निजी स्कूलों में विधार्थियों द्वारा दोपहिया और चार पहिया वाहन लाने पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि अब 18 साल से कम उम्र के बच्चे स्कूटी-कार अब नहीं चला सकेंगे। प्रशासन की सख्ती के बाद भी अगर कोई अभिभावक अपने बच्चों को स्कूटी-कार चलाने को देगा तो उन्हें तीन साल की सजा होगी और साथ ही 25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगेगा।
आपको बता दें कि परिवहन विभाग द्वारा माध्यमिक विद्यालयों में सख्ती की जाएगी। साथ ही अभियान चलाकर युवाओं को जागरूक भी किया जाएगा। इतना ही नहीं छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति कई माध्यमों से भी जानकारी दी जाएगी। विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई जाए-माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव इस सिलसिले में परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि इस निर्देश से कम उम्र में वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी, जिसके चलते ये दिशा- निर्देश दिए गए हैं। शासन के इस फैसले के मद्देनजर हुए सभी डीआईओएस को हर विद्यालय में अभियान चलाने के निर्देश दिये गए हैं।
यह भी पढ़े: युद्ध के मध्य इजराइल जाएंगे उत्तर प्रदेश से दस हजार श्रमिक, पहले दिया जाएगा प्रशिक्षण
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कहा- शिक्षकों को रोड सेफ्टी नोडल शिक्षक नामित किया जाए
वहीं इस फैसले पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कहा कि शिक्षकों को भी रोड सेफ्टी नोडल शिक्षक नामित किया जाए। प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दें और इसकी शपथ भी दिलाई जाए, ताकि विधालयों से मिली जानकारी से बच्चों में पर्याप्त जागरूकता का संचार होगा। यह भी पढ़े: युद्ध के मध्य इजराइल जाएंगे उत्तर प्रदेश से दस हजार श्रमिक, पहले दिया जाएगा प्रशिक्षण शासन ने कहा- विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब बनाए जाएंगे।
शासन ने कहा- विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब बनाए जाएंगे
बता दें कि शासन ने अपने निर्देश में कहा है कि सभी विद्यालयों में रोड सेफ्टी क्लब बनाए जाएंगे, जिससे बच्चे जल्द से जल्द जानकार हो सकेंगे। और साथ ही सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता फैलाने को हर कक्षा में एक विद्यार्थी को रोड सेफ्टी कैप्टन बनाया जाएगा। जो प्रत्येक सप्ताह एक पीरियड में विद्यार्थियों को सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक करेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव के मुताबिक 899 राजकीय इंटर कालेजों को रोड सेफ्टी क्लब बनाने के लिए 50-50 हजार रुपये की धनराशि दी जा रही है। वहीं 2,373 सरकारी माध्यमिक स्कूलों को पांच-पांच सौ रुपये यातायात नियम दीवारों पर लिखवाने के लिए भी दिए गए हैं।