लखनऊ- उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, श्रीराम मंदिर, एडीजी एसटीएफ व देवेन्द्र तिवारी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को दोनों आरोपियों को राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र से पकड़ लिया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।इस मामले में सुरक्षा लेने के लिए देवेन्द्र तिवारी द्वारा षडयंत्र रचे जाने का पता चला है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी उसके साथी हैं। एसटीएफ और पुलिस की कई टीमें मुख्य षडयंत्रकर्ता की तलाश में जुटी हुई हैं।
उल्लेखनीय है कि श्रीराम मंदिर के साथ साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश और देवेन्द्र तिवारी को आईएसआई के कथित आतंकी जुबैर खान ने बम से उड़ाने की धमकी दी थी। धमकी मिलने के बाद से एसटीएफ की कई टीमों ने जांच शुरू की और धमकी देने वालों की तलाश में जुट गई। मामले में बुधवार की रात यूपी एसटीएफ ने सीएम योगी आदित्यनाथ और राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को थाना विभूति खंड गोमती नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- झांसी में महिला थाना प्रभारी से हत्यारोपित की मुठभेड़, घायल आरोपी को पैर में लगी गोली
पकड़े गए आरोपी ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्रा गोंडा जनपद के कटरा के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से दो मोबाइल, मेल आईडी, दो वाई-फाई राउटर और सीसीटीवी डीवीआर बरामद हुए हैं। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों से पता चला है कि देवेन्द्र तिवारी जो खुद को एक संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताता है उसके कहने पर धमकी दी गई ताकि उसे पुलिस सुरक्षा मिल सके। एसटीएफ और पुलिस की कई टीमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, श्रीराम मंदिर, एडीजी एसटीएफ को बम से उड़ाने की धमकी दिलवाने वाले मुख्य षडयंत्रकर्ता की तलाश में जुट गई हैं। हालांकि इन दो आरोपियों के पकड़े जाने के बाद लगभग ये साफ हो गया है कि इस पूरे काण्ड का मास्टरमाइंड देवेंद्र तिवारी ही है।
Two accused who threatened to blow up CM Yogi and Ram