साल 2024 की शुरुआत में ही हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक नामचीन अभिनेत्री ने दुनिया को अलविदा कह दिया। हॉलीवुड की मशहूर ब्रिटिश अभिनेत्री ग्लाइनिस जॉन्स का बीते गुरुवार को निधन हो गया। जॉन्स ने 100 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। मैरी पोपिन्स में विनीफ्रेड बैक्स रोल के लिए फेमस ब्रिटिश एक्ट्रेस का निधन लॉस एंजिल्स में किसी करीबी के घर पर हुआ है। हालांकि इस बात की पुष्टि जॉन्स के प्रबंधक मिच क्लेम ने की है।
जॉन्स ने अपना फिल्मी करिअर 1938 में शुरू किया।
हॉलीवुड की मशहूर ब्रिटिश अभिनेत्री ग्लाइनिस जॉन्स ने फिल्म और रंगमंच को छह दशक से ज्यादा का समय दिया था। बताते चलें कि लिटिल नाइट म्यूजिक में शानदार भूमिका के लिए उन्हें टोनी पुरस्कार से भी नवाजा गया था। जॉन्स ने अपना फिल्मी करियर 1938 में शुरू किया था, फिर 10 साल बाद उन्होंने ‘मिरांडा’ फिल्म में जलपरी की भूमिका निभाई थी जो दर्शकों को पसंद नहीं आई। उनकी इस फिल्म को सफलता नहीं मिली। फिर उन्हें डिज्नी के पी.एल. के रूपांतरण में कास्ट किया गया था।
जॉन्स की रोशनी 100 वर्षों तक चमकती रही
जानकारी के अनुसार, 60 से अधिक फिल्मों में काम करते हुए ग्लाइनिस जॉन्स ने “व्हाइल यू वेयर स्लीपिंग” और “द सनडाउनर्स” के लिए ऑस्कर नामांकन भी अपने नाम किया था, इसके अलावा जॉन्स का अंग्रेजी फिल्मों में एक लंबा करियर रहा, कुल मिलाकर फिल्मी दुनिया में ग्लाइनिस जॉन का सफर काफी रोमांचक और बेहतरीन रहा।
आपको बता दें कि क्लेम ने अपने बयान में कहा, “ग्लाइनिस ने बुद्धिमत्ता और प्रदर्शन के प्रति प्रेम के साथ जीवन में अपना मार्ग प्रशस्त किया और लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित भी किया।” इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि उनकी रोशनी 100 वर्षों तक बहुत चमकती रही।
यह भी पढ़ें: अतरंगी अंदाज में दिखने वाली उर्फी जावेद अचानक अस्पताल के बेड पर कैसे नज़र आने लगीं, जानने के लिए पढ़ें ये खबर
जॉन्स का निधन हॉलीवुड के लिए एक दुखद घटना है। लेकिन हम “न केवल अपनी प्रिय ग्लाइनिस के निधन पर शोक मनाते हैं, बल्कि हम हॉलीवुड के स्वर्ण युग के अंत का भी शोक मनाते हैं।” मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ग्लाइनिस ने चार शादियां कीं। दुर्भाग्य से चारों सफल नहीं हो पाईं। पिछले साल अक्टूबर में उनके 100वें जन्मदिन से पहले लेबर सांसद क्रिस ब्रायंट ने जॉन्स को नाइट की उपाधि देने का आह्वान किया था। उन्होंने अभिनेत्री के निधन पर दुख जताया है। ब्रांयट ने कहा है कि मृतक अभिनेत्री को ब्रिटेन में पिता की कब्र के बगल में दफनाया जाएगा।