Lucknow
News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव
प्रसाद मौर्य ने बताया कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें सक्षम बनाने के लिए सरकार लगातार प्रतिबद्ध है। मनरेगा योजना के अन्तर्गत ग्रामीण
अंचल में खेल के मैदानों को विकशित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्टेडियम व ओपेन जिम बनाकर सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन दे रही है। जिससे ग्रामीण युवा इन मैदानों से निखरकर अपने गांव, प्रदेश और देश
का नाम रोशन कर सकें। गांवों की खेल प्रतिभाएं, दुनिया में भारत का परचम लहरायेंगी।
डिप्टी सीएम ने बताया कि
मनरेगा योजना के अन्तर्गत ग्रामीण
क्षेत्रों में स्टेडियम, ओपेन जिम, खेल के मैदान और पार्को का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें बुज़ुर्गों के टहलने, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूलों, किशोरों के लिए ओपन जिम की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही खेल के मैदानों को पार्को के
रूप में विकशित किया जा रहा है। उत्तर
प्रदेश में खेल प्रतिभाएं निखर रही हैं। नई प्रतिभाएं
निखरने के साथ मनरेगा श्रमिकों को रोजगार के अवसर भी मिल रहें है। ग्रामीण क्षेत्रों में
स्टेडियम व ओपेन जिम बनाकर सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन दे रही है।
पीएम मोदी के खेलो इण्डिया
विजन को साकार करने में
प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशन में ग्राम्य विकास विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उत्तर प्रदेश में
खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के
मैदान बनाए जा रहे है।
ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के बुनियादी
ढांचे के निर्माण और ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि वर्ष 2023-24 में अब तक लगभग 7 हजार खेल मैदानों का निर्माण किया जा
चुका है। ग्रामीण क्षेत्र में खेल मैदान विकसित होने से युवाओं में खेल के प्रति
आकर्षण बढ़ रहा है। खेलकूद से युवाओं की शारीरिक दक्षता में सुधार हो रहा है।
यह भी पढ़ें:- श्रीराम मंदिर आन्दोलन के अग्रदूत कल्याण सिंह ने सत्ता को ठुकराते हुए मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया