Lucknow news: आज यानि शुक्रवार को सेना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नो योर आर्मी मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने आसमान में रंगबिरंगे गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जहां जवानों ने पंजाबी धुनों पर पारंपरिक शौर्यकला का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सीएम योगी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का जिक्र करना नहीं भूले।
छावनी के स्थ्ति सूर्य खेल परिसर में सीएम योगी ने कहा कि भारतीय सेना 140 करोड़ लोगों के शौर्य का प्रतीक है। इसी के चलते सेना दिवस के आयोजन के लिए लखनऊ को चुना गया है, जो काफी गर्व की बात है। जिसे लेकर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना का आभार जताया है।
सीएम योगी ने कहा- सेना समारोह को देख आनंद की अनुभूति हो रही है
सीएम योगी ने कहा कि सेना समारोह को देख आनंद की अनुभूति हो रही है। अब उत्तर प्रदेश के युवाओं को नजदीक से भारतीय सेना को जानने और इनके पराक्रम को समझने का मौका मिलेगा। । इसी के साथ उन्होंने सिख रेजिमेंट के शौर्यकला प्रदर्शन को शानदार बताया और कहा कि ये भारत की प्राचीन कला है, जिसके जरिए पारंगत युवा आक्रांताओं को मुंहतोड़ जवाब देते थे। इसके अलावा प्रसन्नता व्यक्त कर मंख्यमंत्री ने कहा कि प्राचीन युद्धकला को भारतीय सेना ने अपना हिस्सा बनाया बल्कि सिख गुरुओं के बलिदान को भी भारतीय युवाओं के सामने रखकर सम्मान देने का कार्य भी किया है।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार के 5 वर्षों में दोगुना हुआ यूपी का निर्यात, लाखों को मिला रोजगार
सेना की शक्ति और पराक्रम देखने का अवसर है ये फेस्टिवल
इस अवसर पर सीएम योगी ने सेना के साजो-सामान के साथ ही अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘नो योर आर्मी’ फेस्टिवल के जरिए हमें सेना के हथियारों की प्रदर्शनी को देखने का मौका मिलेगा, साथ ही सेना की शक्ति और राष्ट्रभक्ति की निष्ठा को भी नजदीक से जानने का अवसर प्राप्त होगा।