कैलिफ़ोर्निया: स्थित एक मंदिर को खालिस्तान समर्थक अपना निशाना बनाया है। यह घटना कैलिफ़ोर्निया के नेवार्क स्थित शेरावाली मंदिर की बताई जा रही है। इसके पहले भी खालिस्थान समर्थकों ने वहीं के स्वामीनारायण मंदिर में हिंदू व भारत विरोधी बातें लिखी थीं। इसको लेकर हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा की है।
बता दें कि कैलिफोर्निया के “बे एरिया में स्थिति शेरावाली मंदिर की दीवीरों पर खालिस्थान समर्थकों ने भारत व हिंदू विरोधी बातों को लिखा है। वहीं कुछ दिनों पहले इसी मंदिर में चोरी की घटना समाने आई थी। शेरावाली मंदिर की जैसी घटना 15 दिनों पहले स्वामीनारायण मंदिर के साथ हुई थी, यहां की बाहरी दीवारों पर भी खालिस्तान समर्थकों ने हिंदू और भारत विरोधी कथन लिखे थे।
इस घटना के बाद हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने अल्मेडा पुलिस को मामले की जानकारी दी है। कुछ ही दिनों के अंतर पर इस तरह की हिंदू विरोधी और भारत विरोधी गतिविधियों के चलते अमेरिका में रहने वाले हिंदुओं के मन में असुरक्षा का भाव खड़ा हो रहा है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन खालिस्तान समर्थकों से बढ़ते खतरे को देखते हुए, सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे और अलार्म सिस्टम को स्थापित करने पर विचार कर रहा है।
यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत का आह्वान, आतंकवाद को किसी भी हाल में न करें बर्दाश्त
वहीं, इस मामले पर नेवार्क पुलिस का कहना है कि इससे पहले दिसंबर में भी खालिस्तान समर्थकों ने कैलिफोर्निया के नेवार्क में स्वामीनारायण मंदिर की बाहरी दीवार पर भारत विरोधी लेख लिखा था। जिसकी जांच की जा रही है। मंदिर के प्रवक्ता भार्गव रावल का कहना है कि ‘मंदिर के समीप रहने वाले भक्तों में से एक ने मंदिर की की बाहरी दीवार पर काली स्याही में हिंदू विरोधी और भारत विरोधी लेख देखे और स्थानीय प्रशासन को तुरंत सूचित किया गया।