शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद गौकशी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो रही है। लेकिन फिर भी गौकश अपराध करने की गतिविधियों से डर नहीं रहे हैं। इसी क्रम में शाहजहांपुर जनपद से एक नई घटना सामने आई है जहां पुलिस की गोकशों से मुठभेड़ को गई। जिसमें तीन गौकश और एक सिपाही गोली लगने की वजह से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि में सूत्रों से जानकारी मिली की कटरा थाना क्षेत्र के खैरपुर गांव के पास नहर पटरी पर कुछ गौकश गौकशी करने के लिए एकत्रित हुए हैं। जिसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और गोकशों को चोरों तरफ से घेर कर आत्मसर्पण के करने के लिए कहा।
लेकिन गौकशों ने आत्मसर्पण न कर पुलिस टीम पर अवैध हथियारों से फायरिंग प्रारंभ कर दी। अचानक हुई फायरिंग से एक गोली सिपाही भूरा तोमर के बाएं हाथ में लगी। जबकि दूसरी गोली कटरा थाना के प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय की बुलट प्रुफ जेकट पर लगी। जिसके बाद पुलिस ने भी प्रतिउत्तर में फायरिंग की और इस दौरान 3 गो तस्कर घायल हुए जबकि एक गोकश को पकड़ लिया गया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: रामचरितमानस की प्रतियां जलाने वालों पर होगी रासुका के तहत कार्रवाई, हाईकोर्ट ने आरोपियों की याचिका की रद्द
एएसपी ग्रामीण ने बताया कि पुलिस की इस जबावी कार्रवाई में पीलीभीत जिले के बीसलपुर थानाक्षेत्र निवासी गौकश अकील, मो वारिस उर्फ मुन्ना और कटरा थानाक्षेत्र निवासी रिहान की पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए। इस बीच पुलिस ने चौथे गोकश आसिफ निवासी बीसलपुर थाना क्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो गोकश बरेली के इज्जतनगर थानाक्षेत्र निवासी आरिफ और शाकिर मौका पाकर भाग निकले।