Lucknow news: 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है। कुछ ऐसा ही नज़ारा सपा पार्टी में भी देखने को मिला, जी हां सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूरे दमखम के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी सिलसिले में शनिवार यानी की आज वो बलिया दौरे पर हैं। जहां अपने पार्टी के पदाधिकारियों से मिलकर उन्हें चुनाव की रणनीति पर जीत का मंत्र देंगे।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का काफिला गाजीपुर मार्ग से होते हुए बलिया जिला पहुंचा। इस दौरान कई जगहों पर उनके नेताओं और पार्टी पदाधिकारियों ने उनका फूल- मालाओं से स्वागत किया। इस बीच सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने बलिया दौरे को लेकर पार्टी के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनके इस दौरे का खास मकसद है कि सपा पार्टी के संगठन को मजबूत करना और साथ ही जनता से वार्तालाप करना, इतना ही नहीं चुनावी रणनीति में महिलाओं की हिस्सेदारी पर भी बात करेंगे।
इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर शुरू चर्चा
दरअसल आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा भी शुरू हो गई। जहां समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन में कौन सी पार्टी आखिर कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, फिलहाल अभी यह तय नहीं हो सका है, लेकिन इंडिया गठबंधन के घटक दल अपनी मजबूत दावेदार वाली सीटों पर निगाहें अभी से बिछाए बैठे हैं। यही वजह है कि संभावित उम्मीदवारों के नामों के मंथन पर भी जुट गए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में डर रहा हिन्दू समुदाय, बोले- जबरन फिरौती के लिए मिल रहीं धमकियां
प्रवक्ता राजीव राय को संसदीय सीट से मैदान में उतार सकती है सपा पार्टी
जानकारी के मुताबिक अब एक दर्जन से अधिक सीटों से समाजवादी पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के नाम भी सामने आने लगे हैं, उस नामों ये साबित होता है कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव खुद कन्नौज लोकसभा सीट से मैदान में उतरेंगे तो आजमगढ़ की रणभूमि में शिवपाल सिंह यादव ताल ठोकते नजर आ सकते हैं। साथ ही लोकसभा चुनाव में जीत की उम्मीद लगाए बैठी ये सपा पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव राय को सपा घोसी संसदीय सीट से मैदान में उतार सकती है ।