Utter Pradesh:- यूपी के ललितपुर जिले में रविवार देर रात एक 24
साल की शादीशुदा महिला और उसकी 1 साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी गई। यह वारदात
रात करीब 1:30 बजे की बताई जा रही है। जिस समय इस वारदात को अंजाम दिया गया, उस
समय महिला अपनी मासूम बेटी के साथ वीडियो बना रही थी। हत्यारे ने मां के सर पर वार
करके उसकी हत्या की, जबकि बेटी की गला दबाकर हत्या की गई। पति भी घायल हुआ है। घटना
की सूचना मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए।
घायल पति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। संदिग्ध भूमिका को देखते हुए पुलिस
पति से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक चांदमारी रेलवे कॉलोनी में नीरज
कुशवाहा, अपनी पत्नी मनीषा और बेटी निपेक्षा के साथ रहता है। 27 साल के नीरज
कुशवाहा ने बताया कि वह रविवार की रात 1:30 बजे कमरे में बैठकर
मोबाइल चला रहा था। पत्नी और बेटी दूसरे कमरे में वीडियो बना रही थी। तभी लगभग 6
बदमाश छत से उतरकर कमरे में घुसे। नीरज के मुंह में मोजे ठूंस कर उसे कुर्सी से
बांध दिया। इसके बाद पत्नी व बेटी की हत्या कर दी और जेवरात व नगदी लूट कर फरार हो
गए। हालांकि
पुलिस पति की भूमिका को संदिग्ध मान रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज
में पिछले 12 घंटे से घर में कोई आते-जाते नहीं दिखा। घटना लूट की नहीं है। वहीं, लड़की
के परिजनों ने दहेज हत्या की भी तहरीर दी है। पुलिस मामला दर्ज कर रही है।
पड़ोसी विजय कुशवाहा ने बताया, “सुबह
5 बजे घायल नीरज ने अपने रिश्तेदार राकेश कुशवाहा को फोन लगाकर सूचना दी। जब वह
लोग मौके पर पहुंचे तो नीरज घायल अवस्था में पड़ा था और उसकी पत्नी व बेटी के शव
पड़े थे। मनीषा के कपड़े अस्त-व्यस्त थे। उसके सिर में गंभीर चोट के निशान थे।
शरीर पर भी कई चोट के निशान थे। जबकि 1 साल की बेटी के गले पर गहरे घाव थे। पड़ोसी
ने बताया कि नीरज की शादी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खिरखापुरा निवासी मनीषा से 3
साल पहले हुई थी।
महिला के परिजनों ने पति और पति के परिवार पर लगाया
दहेज हत्या को आरोप, दी तहरीर
पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक ने बताया कि घटना संदिग्ध
लग रही थी। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिससे पता चला कि इस घर
में पिछले 12 घंटे से कोई नहीं आया था। मृतका के परिजनों ने बताया कि बेटी को दहेज
के लिए पूरा परिवार प्रताड़ित कर रहा था। महिला के परिजनों ने पति और पति के
परिवार पर दहेज हत्या की तहरीर दी है। मामला दर्ज किया जा रहा है। साथ ही सभी
सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है। महिला की ज्वैलरी घर से ही बरामद हुई है।
किसी भी तरीके की कोई लूट नहीं हुई है। अभी तक के सभी सबूतों और बयानों से पति की
ही भूमिका संदिग्ध लग रही है। हम लोग सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं।