गोरखपुर: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए पूरा देश राममय है। लेकिन कुछ शरारती तत्व रंग में भंग डालकर आपसी सौहार्द को चुनौती देना चाहते हैं। कुछ ऐसा ही प्रकरण गोरखपुर से सामने आया है। यहां गुलरिया थाना क्षेत्र के बरगदही भटहट गांव में स्थित प्राचीन मंदिर में घुसकर शरारतीतत्वों ने माता लक्ष्मी व नारायण भगवान की प्रतिमा को तोड़ दिया। जिसके बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल उत्त्पन्न हो गया।
यह घटना बीते सोमवार की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर के पुजारी सुबह पूजा करके घर चले गए थे। बाद में जब वह मंदिर पहुंचे तो देखा कि माता लक्ष्मी व भगवान विष्णु की मूर्ति खंडित पड़ी हुई हैं। मूर्तियों को कई भागों में खंडित करके मंदिर में डाला गया है। इसकी सूचना मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो यह देखकर उनके भी पैरों तले से जमीन खिसक गई।
प्रकरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले का होने के कारण पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। गुलरिया थाना अध्यक्ष शशि भूषण राय का कहना है कि आरोपी शीघ्र ही पुलिस की पकड़ में होंगे। उन्होंने बताया क्रोधित ग्रामवासियों को शांत कराया गया है। मंदिर में मूर्तियों की पुन: स्थापना हो इसको लेकर गांव के लोगों के साथ सामंजस्य बैठाया जा रहा है।
यह भी पढे़ं: क्रिसमस और न्यू-ईयर बना अवैध शराब कारोबारियों के लिए बड़ा अवसर, 1.20 लाख लीटर अवैध शराब बरामद
गांव वालों की मंदिर के प्रति है गहरी आस्था
अराजकत्तवों ने जिस मंदिर की मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ की उस मंदिर के प्रति गांव वालों की बड़ी आस्था है। सुबह और शाम गांव वालें मंदिर में पूजा करने जाते हैं। यही कारण है कि मूर्तियों के साथ तोड़फोड़ होने के कारण मंदिर के प्रति आस्था रखने वालों में आक्रोश है।