भोपाल: शाजापुर के सोमवारिया क्षेत्र में भगवान श्रीराम की संध्या फेरी पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पथराव कर दिया। घटना सोमवार रात लगभग साढ़े 8 बजे की है। पथराव के बाद भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस दौरान रामफेरी में शामिल हिंदू समाज के कुछ लोग चोटिल भी हो गए। घटना के बाद पूरे शहर में तनावपूर्ण स्थिति बन गई। इसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, श्रीराम फेरी सोमवार शाम साढ़े 7 बजे कांचीवाड़ा चौक से रवाना हुई थी। हिंदू संगठन से जुड़े युवाओं द्वारा फेरी निकालकर पीले अक्षत बांटे जा रहे थे। यह युवा श्रीराम नाम धुन गाते और जयकारे लगाते हुए क्षेत्र से गुजर रहे थे। जैसे ही यात्रा हैप्पी मेमोरियल स्कूल के पास स्थित मस्जिद के पास पहुंची, तभी मुसलमानों ने श्रीराम फेरी पर पत्थरबाजी प्रारंभ कर दी।
पत्थरबाजी की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। साथ ही प्रशासन की तरफ से एसडीएम नरेंद्रनाथ पांडे भी मौके पर पहुंचे और लोगों से चर्चा कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
पथराव की घटना को लेकर हिंदू संगठनों से जुड़े लोग कोतवाली थाने पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। थाने पहुंचे लोगों द्वारा तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की गई। इधर जानकारी मिलते ही शाजापुर विधायक अरुण भीमावत भी कोतवाली थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को तत्काल और सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।
यह भी पढें: अराजक तत्वों ने तोड़ डाली प्राचीन मंदिर की मूर्तियां, भक्तों में आक्रोश
उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हिंदू समाज के लोग फेरी निकालकर घर-घर अक्षत बांट रहे थे। सोमवार रात को भी यही काम किया जा रहा था, तभी पथराव हुआ। पथराव की घटना के बाद शाजापुर शहर में तनाव की स्थिति बन गई। स्थिति को देखते हुए आसपास के क्षेत्रों से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। साथ ही प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मगरिया, काछीवाड़ा तथा लालपुरा क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है।