लखनऊ; मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के विकास को गति देने के लिए आए दिन किसी न किसी जिले का दौरा करते रहते हैं। इसी क्रम में वह 10 जनवरी, दिन बुधवार को बरेली जिले के दौरे पर रहेंगे। यहां, वे अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, साथ ही बरेली की जनता को कई विकास परियोजनाओं का उपहार भी देंगे। इसको लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जानकारी साझा की गई है। साथ ही बरेली क्लब मैदान में टेंट और लाइटिंग व्यवस्था की शुरू कर दी गई है। जहां मुख्यमंत्री योगी जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी की जनसभा को देखते हुए बरेली क्लब मैदान पर लगभग 10 हज़ार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी बरेली क्लब ग्राउंड पर नज़र बनाए हुए हैं। इसी क्रम में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे सीडीओ जग प्रवेश ने जानकारी देते हुए बताया कि दिन में 12 बजे के आसपास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली पहुंचेंगे। उसके बाद जनसभा को सम्बोधित करेंगे। बाद में वह सर्किट हाउस जाएंगे, जहां वे जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सर्किट हाउस से निकलकर सीएम योगी विकास भवन पहुंचेंगे। यहां वह शाम 4.45 बजे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मंडलस्तरीय समीक्षा बैठक भी कर सकते हैं। बैठक समाप्त होने के बाद शाम करीब पांच बजकर पांच मिनट पर त्रिशूल एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा सीएम लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
बता दें कि सबसे पहले सीएम 10 जनवरी को ही सुबह 9.30 बजे शाहजहांपुर के ढकिया परवेजपुर में हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से कार से ढकिया परवेजपुर गांव जाएंगे और दिवंगत भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह के परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदनाएं प्रकट करेंगे। इसके बाद वह पुन: हेलीकॉप्टर के द्वारा बरेली के लिए रवाना होंगे।