Hapur News: सिंभावली पुलिस और गौकशों के बीच मंगलवार की रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस की
गोली लगने से गौकशी के दो आरोपी नासिर और शाहरुख घायल हो गए। पुलिस
ने घायलों समेत चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक
वर्मा भी मौके पर पहुंचे। घायल अपराधियों को पुलिस
ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
ASP अभिषेक
वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम फुलड़ी नहर के पास दबिश कर रही थी। इस दौरान पुलिस को आहट सुनाई दी। पुलिस ने देखा तो वहां चार व्यक्ति गोवंश पशु को काट
रहे थे। पुलिस को देखकर आरोपियों
ने भागने का
प्रयास कर टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। थाना प्रभारी और उनकी टीम ने बचाव
के लिए जवाबी फायरिंग की। जिसमें दो आरोपियों के पैर में गोली लगी जिससे दोनों
घायल हो गए। भागने का प्रयास कर रहे दो अन्य आरोपी इकरार और इरफान को भी पुलिस ने दबोच लिया है।
गोवंश के अवशेष बरामद-
पुलिस ने मौके से गोवंश के अवशेष और और उन्हें काटने में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण भी बरामद किए गए हैं। एफएसएल टीम द्वारा निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए
गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे
से प्रतिबंधित पशु का मांस, अवैध असलहे के साथ जिंदा व खोखा कारतूस एवं पशु कटान करने के उपकरण बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि शुरूआती पूछताछ में मुठभेड़ में घायल,
आरोपियों में से एक ने अपना नाम नासिर, निवासी ग्राम वैट, थाना
सिम्भावली, हापुड़ बताया दूसरा आरोपी शाहरुख भी ग्राम वैट थाना सिम्भावली हापुड़ का ही रहने वाला है। जबकि पकड़े गए आरोपी इकरार और इरफान भी ग्राम वैट थाना सिम्भावली जनपद हापुड़ के ही रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें:- पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अपराधी रणजीत गिरफ्तार, पैर में गोली लगी