वाराणसी: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने काशी के डोमराज ओम चौधरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता भेजा है। समारोह में न्यास ने डोमराज को आदर के साथ बुलाया है। डोमराज के मीरघाट स्थित आवास पर अखिल भारतीय सन्त समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेन्द्रानन्द सरस्वती, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के साथ डोमराज के मीरघाट स्थित आवास पर जाएंगे और खुद निमंत्रण देंगे।
उल्लेखनीय है कि डोमराज ओम चौधरी के दिवंगत पिता जगदीश चौधरी को भारत सरकार ने मरणोपरान्त पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था। डोमराजा के तौर पर जगदीश चौधरी का काशी और आसपास के क्षेत्रों में काफी सम्मान रहा है। जगदीश चौधरी 26 अप्रैल 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बतौर सांसद चुनाव के लिए नामांकन के दौरान प्रस्तावक भी रह चुके हैं। प्रस्तावक बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उनका हालचाल लिया था। वहीं, 26 अगस्त 2020 को उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक भी व्यक्त किया था।
बता दें कि 22 जनवरी को आयोजित होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश की कई विभूतियों को आमंत्रित किया जा रहा है। इस समारोह में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किए जाने वाली सूची में 7,000 वीआईपी लोगों के नाम शामिल हैंं। जिनमें क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, अभिनेता अमिताभ बच्चन, उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी का नाम भी शामिल है। इसके अलावा स्पेस रिसर्च, कला, आदिवासी समाज के लोग, वास्तु आदि क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी निमंत्रण दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: रामायण के पन्नों को जलाने वालों को सबक सिखाने को तैयार है वाल्मीकि समाज- प्रकाश पाल
प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अतिथियों को जो निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। उस पर क्यूआर कोड भी अंकित किया गया है। ताकि आमंत्रित सदस्य के अलावा अन्य कोई न पहुंच सके, जिससे असुरक्षा का माहौल बने। एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, क्यूआर कोड निमंत्रण पत्र चेक करने को लेकर अंकित किया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि महोत्सव में आने वाला प्रत्येक आमंत्रित अतिथि बिना किसी परेशानी के मंदिर पहुंचे सके।