लखनऊ: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले देशवासियों को उपहार पर उपहार मिल रहे हैं। कुछ दिनों पहले रामनगरी अयोध्या और गुजरात के प्रसिद्ध शहर अहमदाबाद के बीच ट्रेन सेवा प्रारंभ हुई थी। अब नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने अयोध्या और अहमदाबाद के बीच हवाई सेवा को प्रारंभ किया है।
इसको लेकर आज गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्जुअल माध्यम से अहमदाबाद-अयोध्या के बीच उड़ान भरने वाली पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दोनों नगरों के बीच सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट की सेवा उपलब्ध रहेगी।
फ्लाइट सेवा प्रारंभ होने पर सीएम योगी ने जताई प्रसन्नता
अयोध्या और अहमदाबाद के बीच पहली फ्लाइट को हरी झंड़ी दिखाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि ‘मुझे प्रसन्नता है कि अयोध्या-अहमदाबाद के बीच जो हवाई सेवा शुरू हो रही है, उससे श्रद्धालुओं को अहमदाबाद से अयोध्या और अयोध्या से द्वारिकाधाम, सूरत, सोमनाथ आदि पवित्र स्थलों की यात्रा करने में आसानी होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि उन्होंने इसमें रुचि लेकर अयोध्या के इस अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को एक समय सीमा के अंदर पूरा कराया।
यात्री भगवान राम और माता सीता की पोशाक में आए नजर
अहमदाबाद और अयोध्या के बीच जब पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी, उस दौरान अहमदाबाद एयरपोर्ट पर यात्री भगवान राम, माता सीता और हनुमान की पोशाक में नजर आए। एयरपोर्ट पर यात्रियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी के अंदर अति शीघ्र अयोध्या पहुंचने की लालसा थी। इस दौरान एयरपोर्ट परिसर पूरी तरह से राममय नजर आया। पहली फ्लाइट से अयोध्या आने वाले यात्रियों ने जमकर “जय श्री राम” का उद्धघोष किया।
इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों ने काटा केक
अहमदाबाद एयरपोर्ट से अयोध्या को उड़ान भरने वाली पहली फ्लाइट इंडिगो एयरलाइंस कंपनी की थी। इसको देखते हुए इडिंगो एयरलाइंस के अधिकारी सक्रिय नजर आए। पहली फ्लाइट से अयोध्या जाने वाले यात्रियों के हाथों से एयरलाइंस के अधिकारियों ने केक कटवाया और फिर उनका मुंह मीठा कराया।