Mirzapur News: अयोध्या
में भगवान श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जनपद की पुलिस अलर्ट मोड
पर है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन शांति एवं कानून व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए
रखने के लिए सड़को पर उतर चुके हैं। पुलिस
द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष
निगरानी की जा रही है।
श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा
को लेकर देश भर में खुशी का माहौल है।
उत्साह,
उमंग एवं आनंद भरे पल को भंग करने वाले लोगों को पुलिस
न केवल सबक सिखाएगी, बल्कि उन्हें सलाखों के पीछे डाल देगी। जिससे
आमजन को सुरक्षित माहौल मिल सके। पुलिस
अधीक्षक के निर्देशन में जिले भर में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के साथ होटल, ढाबा, धर्मशाला, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सुरक्षा तंत्र
के साथ तीसरी नजर से भी निगरानी की
जा रही है।
यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए संबंधित
अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध भी प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए
गए है। ऐसे में विवाद की आशंका के दृष्टिगत पग-पग पर पुलिस की कड़ी निगरानी है।
यह भी पढ़ें:- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी, एडीजी गोरखपुर जोन ने संभाली कमान
बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के हाईटेक इंतजाम किए गये हैं। अयोध्या को रेड और यलो जोन में बांटा गया है। रामलला की सुरक्षा में करीब 25 हजार जवान तैनात किए गए हैं। राम मंदिर की सुरक्षा STF टीम के हवाले रहेगी। सरयू नदी में भी स्नापर तैनात किए गए हैं। अयोध्या में इस सिक्योरिटी प्लान पर करीब 100 करोड़ खर्च हो रहे हैं।
राम मंदिर परिसर को रेड जोन में रखा है। जिससे कोई संदिग्ध वस्तु मंदिर तक न पहुँच सके। इसके लिए क्रैश रेटेड बोलार्ड, अंडर व्हीकल स्कैनर, टायर किलर, बूम वैरियर और CCTV लगाए गए हैं। इन उपकरणों को हैंडल करने के लिए STF टीम, ATS कमांडो तैनात किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी, एडीजी गोरखपुर जोन ने संभाली कमान