Lucknow news: उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर अब थम गया है, लेकिन ठंड का कहर कम होने का नाम नहीं। चल रही पश्चिमी हवाओं के कारण यूपी के कुछ हिस्सों में भीषण ठंड का अहसास तेज होने लगा है। इन ठंडी हवाओं ने लखनऊ के मौसम का मिजाज इस कदर बदल डाला कि सुबह और रात में कुछ ज्यादा ही ठंड पड़ने लगी है। मौसम विभाग ने बताया कि 14 जनवरी तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।
आदेश का पालन नहीं, तो विद्यालयों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
ताजा मामलों की बात करें तो आज सुबह लखनऊ में शीतलहर और घना कोहरा छाया रहा। बढ़ती ठंड को देखते हुए आज यानी की गुरुवार को कानपुर और लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने 8वीं तक के स्कूल 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया हैं। और साथ ही 9वीं कक्षा से लेकर इसके ऊपर की कक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलाई जाएंगी। जिसे लेकर ACM को ये निर्देश दिए गए हैं कि इस आदेश का पालन न होने पर सभी विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बढ़ते ठंड को देख यूपी के 41 जिलों में यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। राजधानी लखनऊ में गुरुवार की सुबर घना कोहरा छाया रहा, कुछ ऐसी ही हालत कानपुर और इलाहाबाद में भी देखने को मिली। ऐसे में मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार को बहराइच, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, लखीमपुर-खीरी, सहारनपुर, शामली, बहराइच, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में कोल्ड डे की चेतावनी जारी कर दी है।
इधर, शाहजहापुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबातद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर, लखीमपुर-खीरी, सुल्तानपुर, हरदोई, कन्नौज, मैनपुपी, फरोजाबाद, मथुरा, आगरा, इटावा, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा में घने कोहरे के चलते यलो अलर्ट जारी किया गया है।
घने कोहरे का लखनऊ की ट्रेनों पर पड़ा असर
लखनऊ में घने कोहरे को देख मौसम विभाग ने बताया कि दोपहर में हल्की धूप रहेगी, लेकिन शाम ढलते ही कोहरा बढ़ने का अनुमान है। बीती बुधवार को घने कोहरे के चलते लखनऊ आने और जाने वाली करीब 9 फ्लाइट्स काफी लेट रही। तो वहीं ट्रेनों की बात करें तो नई दिल्ली से आने वाली गोमती एक्सप्रेस बीती मंगलवार को 9:30 के बजाय 12:30 बजे पहुंची।
अयोध्या हुआ सबसे ठंडा
अयोध्या के मौसम की बात करें तो बीती बुधवार को अयोध्या नगरी ने बढ़ती ठंड में लोगों की हालत खराब कर दी। यहां का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा। जिसके चलते गुरुवार की सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में ठंड बढ़ सकती हैं।