Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया में राजकीय पॉलिटेक्निक की
एक छात्रा ने हॉस्टल के कमरें में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार वह IT प्रथम वर्ष की छात्रा थी। बताया जा रहा है कि बॉयफ्रेंड द्वारा उसका फोन ना उठाए जाने को लेकर वह नाराज थी। जिसके चलते उसने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है।
मृतक छात्रा अंशु की कॉल डिटेल
और सुसाइड नोट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार वह बार-बार
अपने बॉयफ्रेंड को वीडियो कॉल कर रही थी। लेकिन
वो कॉल रिसीव नहीं कर रहा था। बॉयफ्रेंड से अनबन के बीच अंशु फांसी
के फंदे पर लटक गई। वह मूल रूप से कानपुर नगर की रहने वाली
थी। बलिया में वो महिला पॉलिटेक्निक के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी।
यह भी पढ़ें:- फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे 382 शिक्षक होंगे बर्खास्त, STF ने 48 जनपदों के बीएसए को लिखा पत्र
प्रिंसिपल
ने बताया कि अन्य छात्राएं जब मेस
से खाना खा कर लौटीं तो उन्हें अपनी एक साथी अंशु का दरवाजा बंद मिला। इस पर उन्होंने
बाहर से आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
जिसके बाद
छात्राओं ने धक्का देकर
दरवाजा खोला तोड़ा। कमरे में पंखे
से छात्रा का शव लटकता देख छात्राएं चीख पड़ी।
उनका शोर सुनकर हॉस्टल स्टाफ
के लोग मौके पर पहुंचे। प्रिंसिपल ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटना के स्थल
पर पहुँचकर शव को पंखे से नीचे उतारा। शव जो पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस को घटना स्थल
से मिला सुसाइड नोट-
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी कहना है कि मृतक छात्रा IT प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। वो अपने दोस्त को बार-बार फोन और
वीडियो कॉल कर रही थी लेकिन उसका
दोस्त फोन नहीं उठा रहा था। उसने इमोशनल मैसेज भी किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बाद में उसने हॉस्टल के कमरे में ही सुसाइड कर
लिया। मृतक छात्रा के पास से मिले मोबाइल
को पुलिस ने जब्त कर लिया है। जांच के
आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें:- फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे 382 शिक्षक होंगे बर्खास्त, STF ने 48 जनपदों के बीएसए को लिखा पत्र