लखनऊ: 22 जनवरी को आयोजित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अतिथियों को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने अभिनेता रणरबीर कपूर और उनकी पत्नी अभिनेत्री आलिया भट्ट को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। इन दोनों कलाकारों को निमंत्रण देने के बाद से ही विरोध के स्वर फूटने लगे थे। लेकिन, अब अखिल भारतीय हिन्दू महासभा मुखर होकर इसका विरोध कर रही है।
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के नेता शिशिर चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर दोनों कलाकारों को निमंत्रण देने का विरोध किया है। जारी वीडियो में शिशिर चतुर्वेदी ने कहा है कि ‘फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया को श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में बुलाना गलत है। उन्होंने कहा कि अगर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अयोध्या आते हैं तो हिंदू महासभा सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगी।
साथ ही शिशिर ने वीडियो के माध्यम से यह भी जानकारी दी है कि हिंदू महासभा की ओर से प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा गया है। जिसमें यह बताया गया है कि गाय का मांस खाने की बात करने वाले रणबीर कपूर, दीपावली पर पटाखे से प्रदूषण होने की बात करने वालीं अभिनेत्री आलिया को श्रीराम मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया है, जो सरासर गलत है।
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में साधुओं की निर्मम पिटाई पर अयोध्या के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा- ममता बनर्जी नहीं, बल्कि असल में मुमताज खान हैं
शिशिर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, वीडियो के समर्थन में लोगों के बयान आ रहे हैं। कई लोगों ने हिन्दू महासभा के नेता का समर्थन किया है। वीडियो वायरल होने के बाद लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने भी मामले पर संज्ञान लिया है। किसी प्रकार से शांति भंग ना हो, इसको लेकर पुलिस आवश्यक कदम उठा रही है।