Uttar Pradesh- वाराणसी।
आज रविवार को देशभर में मकर संक्रांति पर्व बड़ी श्रृद्धा के साथ मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा मईया में आस्था की डुबकी लगाई और दानपुण्य
किया। हालांकि मकर संक्रांति का पर्व सोमवार को मनाया जाएगा, पर परंपरागत रूप से
हजारों लोग मकर संक्रांति पर्व रविवार को ही मना रहे है।
यह भी पढ़ें : मकर संक्रांति को देखते हुए गंगा घाटों की बढ़ाई गई सुरक्षा, इन मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रहेगा प्रतिबंध !
वाराणसी
में काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार में श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
आज रविवार
को वाराणसी में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा मईया में आस्था की डुबकी
लगाई और दानपुण्य किया है। श्रद्धालु भोर से ही ठंड और कोहरे के बीच गंगा में
स्नान करने के लिए घाटों पर पहुंचने लगे हैं। अस्सी घाट से लेकर भैंसासुर घाट तक
गंगा में स्नान करने वालों की भारी भीड़ रही। मकर संक्रांति पर्व पर भीड़ का मुख्य
केंद्र दशाश्वमेध घाट रहा। दशाश्वमेध से सटे प्रयाग घाट पर माघ स्नान का पुण्य
मिलता है, इस विश्वास के साथ लोगों ने प्रयाग घाट
पर स्नान किया।
गंगा स्नान के बाद उड़द,काला तिल,तेल और काले वस्त्र का किया गया दान
गंगा
स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने उड़द, काला तिल, तेल, काले वस्त्र, लोहा, काला छाता, चने की दाल, काला एवं हरा वस्त्र, हल्दी आदि दान किए। अस्सी घाट और भैंसासुर घाट पर श्रद्धालुओं की स्नान व दान के लिए
कतार लगी रही। गंगास्नान के बाद बाबा के दरबार में दर्शन पूजन करने वालों की भीड़
लगी रही। इससे पूरा गोदौलिया दशाश्वमेध क्षेत्र श्रद्धालुओं से पटा रहा। बाबा
विश्वनाथ मंदिर में दर्शन को लंबी कतार लगी रही।
गौरतलब
हो कि, इस बार मकर संक्रांति पर्व 15 जनवरी सोमवार को उल्लास के साथ मनाया जाएगा।
रविवार 14 जनवरी की देर रात 2:44 बजे सूर्यदेव धनु से मकर राशि में प्रवेश कर रहे
हैं। ऐसे में यह त्योहार मकर संक्रांति उदया तिथि में 15 जनवरी को ही मनाया जाएगा।