अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे रामलला के मंदिर को भव्य व दिव्य बनाया जा रहा है। मंदिर 500 वर्षों के कठोर संघर्षों के बाद बन रहा है। यही कारण है कि श्रीराम मंदिर ट्रस्ट, मंदिर के निर्माण में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता। मंदिर के निर्माण कार्य में दुनिया के सबसे महंगे पत्थरों का प्रयोग किया जा रहा है। वहीं, राम मंदिर परिसर में जो दरवाजे लगाए जा रहे हैं वह कोई सामान्य नहीं, बल्कि सोने के हैं। दरवाजे की कीमत 60 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
राम मंदिर के भूतल पर कुल 14 स्वर्ण जड़ित दरवाजों को लगाया गया है। मंदिर के गर्भगृह में लगा दरवाजा करीब 12 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा है। दरवाजे के चौखट के ऊपर भगवान विष्णु का शयन मुद्रा में चित्र उकेरा गया है। राम मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगेंगे, इनमें से 42 पर 100 किलोग्राम सोने की परत चढ़ाई जाएगी
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार राम मंदिर के भूतल पर सभी 14 स्वर्ण जड़ित दरवाजों की स्थापना का काम पूरा हो गया है। इन सभी द्वारों पर सोना मढ़ा हुआ है। पहला दरवाजा 8 जनवरी दिन सोमवार को लगाया गया था। सभी 14 दरवाजों का कार्य सोमवार को पूरा हो गया है। मंदिर के पहली व दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य संपन्न हो जाने के बाद, इस सभी मंजिलों पर सोने के मढ़े हुए दरवाजे लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य आचार्य कौन होगा? चंपत राय ने दी पूरी जानकारी!
बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुुए राम मंदिर का निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भूतल पर होनी है, इस तल का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है। वहीं, दूसरे फ्लोर का निर्माण कार्य लगभग अंतिम दौर में है।