Firozabad news: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया। देर रात इंटर कॉलेज के चौकीदार ने खुद को ठंड से बचाने के लिए हिटर जला रखा था, तभी अचानक उसकी आंख लग गई और वह सो गया, जलते हीटर की वजह से चौकीदार की रजाई में आधी रात को आग लग गई, गहरी नींद में होने के कारण उसे भनक तक नहीं लगी, जिसके चलते जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में मातम सा छाया हुआ है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया, और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने घटनास्थल का लिया जायजा
जानकारी के मुताबिक, मृतक खैरागढ़ गांव का रहने वाला है, जिसका नाम राज प्रताप पुत्र राजेंद्र सिंह बताया जा रहा है। जो एसबीएल इंटर कॉलेज में चौकीदारी का काम करता था, बीते सोमवार की रात विद्यालय के एक कमरे में सोया हुआ था, कि काफी देर होने के बाद भी सुबह नहीं उठा, तभी किसी कर्मचारी ने कमरे में झांककर देखा तो पता चला कि चौकीदार का झुलसा हुआ शव जमीन पर पड़ा था, ये देख वो काफी हैरान रह गया, जिसकी सूचना स्कूल प्रबंधन और पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने बंद कमरे का ताला तोड़कर शव को बाहर निकलवाया और घटना स्थल का जायजा लिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई- थाना प्रभारी
वहीं इस मामले में थाना प्रभारी खैरागढ़ ज्ञानेंद्र सिंह सोलंकी का कहना है कि विद्यालय का कमरा अंदर से बंद था और हीटर जल रहा था, शायद इसी कारण से चौकीदार के साथ इस प्रकार की घटना घटी है। फिलहाल पोस्मार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही इस मामले पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को 60 फीसदी अनुदान पर मिलेंगे सोलर पंप, जानें आवेदन का तरीका