लखनऊ: आज 17 जनवरी से एक वाल्वो बस प्रयागराज-गोरखपुर वाया अयोध्या-बस्ती मार्ग पर संचालित की जाएगी। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को अच्छी परिवहन सुविधा उपलब्ध हो इसको ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अनुबंध के आधार पर 17 जनवरी से यह सेवा प्रारंभ होगी।
मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि यह बस सेवा प्रयागराज से प्रातः 7.30 बजे चलेगी एवं प्रातः 11.35 बजे अयोध्या पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। बाद में यह बस गोरखपुर से सायं 03.30 बजे चलेगी, शाम 6.35 बजे तक अयोध्या पहुंच जाएगी, अयोध्या से चल कर यह बस रात 10.30 बजे पुन: प्रयागराज पहुंचेगी।
मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि 22 जनवरी से 26 जनवरी तक सभी बस स्टेशनों की सजावट करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों को बस स्टेशनों व बसों में रामधुन सुनाई दे, इसका भी प्रबंध परिवहन विभाग द्वारा किया गया है।
यह भी पढ़ें: 22 जनवरी को तैनात होंगे 21 स्पेशल IPS, देशभर से आ रहे श्रद्धालुओं के लिए पुलिस की खास तैयारी
साथ ही रामनगरी में आवागमन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए, बुधवार को अयोध्या में प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर, सीजीएमटी आरएन वर्मा, जीएम आपरेशन मनोज पुंडीर के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: बेंगलुरू व कोलकाता से अयोध्या के लिए हवाई सेवा प्रारंभ, मुख्यमंत्री योगी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में हुए शामिल
एमडी परिवहन निगम ने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में परिवहन निगम के क्षेत्रीय अधिकारियों को स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव ने तैयारियों को चुस्त-दुरूस्त रखने के निर्देश दिए हैं। जिसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।