Uttar Pradesh News-
प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सपा नेता व
पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के कई ठिकानों पर सोमवार को छापेमारी की।
इस छापेमारी में मुंबई स्थित 6 फ्लैट भी शामिल हैं। ईडी ने फ्लैटों को जब्त करने की तैयारी
शुरु कर दी है। इन फ्लैटों से ईडी की लखनऊ व मुंबई की टीमों को कई महत्वपूर्ण
दस्तावेज भी मिले हैं। खनन घोटाले के आरोपी प्रजापति के मुंबई स्थित ये सभी फ्लैट
उनके बेटे अनुराग, अनिल व बहू
शिल्पा तथा पूजा के नाम पर खरीदे गए थे। फिलहाल, ईडी अब तक 57 बैंक खातों सहित 36.94 करोड़ रुपये की
संपत्तियां जब्त कर चुका है।
यह भी पढ़ें- ALIGARH NEWS: यूपी एटीएस को बड़ी सफलता, एक और ईनामी आतंकी फैजान गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री
गायत्री प्रसाद प्रजापति की काली कमाई से बनाई गई संपत्तियों की सूची में उनके बेटों
के नाम से लिए गए मुंबई के छह फ्लैटों को भी शामिल कर लिया है। इन फ्लैटों पर छापेमारी
के दौरान ईडी की लखनऊ व मुंबई की टीमों को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। ईडी
ने अब इन फ्लैटों को जब्त करने की विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी है। मनी
लॉन्ड्रिंग के मामले में छापेमारी के लिए लखनऊ से मुंबई पहुंची टीम ने वहीं
पर डेरा डाला हुआ है।
करीब 15 करोड़ रुपए बताई जा रही कीमत
मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सोमवार और
मंगलवार को मुंबई में छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को गायत्री
प्रसाद प्रजापति के कई ठिकानों से महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। लखनऊ और मुंबई की
ईडी की टीमों ने मंगलवार को मलाड़ व बोरीवली क्षेत्रों की क्रिंसेंट व बाला जी
कारपोरेट्स सोसायटी में स्थित इन फ्लैटों की सही कीमत का भी पता लगा लिया है। इन
फ्लैटों की कीमत करीब 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
बिल्डरों को धनराशि देने वाले बैंक खातों की हो रही जांच
ईडी ने इन फ्लैटों की कीमत का पता लगा लिया है, इनके अनुसार इनकी कीमत 15
करोड़ रुपया है। इसके साथ यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन बिल्डरों को यह धनराशि
किसके बैंक के खाते से भेजी गई थी। आपको बता दें कि गायत्री प्रसाद प्रजापति के
विरुद्ध खनन घोटाले को लेकर वर्ष 2021 में आय से अधिक संपत्ति और मनी लांड्रिंग के
मामले में ईडी ने जांच शुरू की थी। ईडी ने अब तक प्रजापति के कुनबे के 57 बैंक
खातों सहित 36.94 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त कर ली है।