अवैध असलहा फैक्ट्री व चोरी की घटना का खुलासा
BADAYUN NEWS- जिले में अलग-अलग थानों की पुलिस ने अवैध असलहा बनाने और चोरी के आरोप में छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बिसौली कोतवाली पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए बरेली के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जबकि थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा कर चार चोरों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुरुवार को दोनों घटनाओं का खुलासा कर जानकारी दी।
पहली घटना का खुलासा करते हुए एसओजी व बिसौली कोतवाली पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री चला रहे बरेली के रहने वाले तौहीद उर्फ टीटू व आसिफ को गिरफ्तार किया। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के पास से पांच तमंचे, पोनिया, बंदूक व अन्य असलहे बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। यह लोग असलहे बनाकर गांव देहात के लोगों को बांटा करते थे।
उधर थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए खुशी मोहम्मद,अजीम उर्फ शाहरुख,सोहेल हसन उर्फ डब्बू को गिरफ्तार किया गया है। वहीं थाना सिविल लाइन्स इलाके में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा कर चार चोरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कई अलग अलग जगहों पर चोरी की घटनाएं हुई थीं। इन्हीं घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने खुशी मोहम्मद, अजीम उर्फ शाहरुख, सोहेल, हसन उर्फ डब्बू को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चोरों के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, दो अवैध चाकू और चोरी का माल भी बरामद किया है।
यह भी पढ़ें- अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व रामायण थीम पर बने तुलसी उपवन पार्क को चमकाने में जुटा प्रशासन
Police revealed two incidents,badaun