अयोध्या: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या आएंगे। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत 19 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या आएंगे और अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में प्राण प्रतिष्ठा संबंधी कार्यक्रमों की समीक्षा कर तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए अधिकारी-कर्मचारी भी सेवा भाव से पूरे जोश के साथ कार्य में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें: दूरदर्शन पर होगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण, मीडिया के लिए भी एडवाइजरी जारी
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा उत्तर प्रदेश सुरक्षा के मामले में अलर्ट मोड पर है। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या की धरती कड़े सुरक्षा के घेरे में है। उल्लास व आनंद भरे पल को सुरक्षित वातावरण में स्मरणीय बनाने के लिए पग-पग पर पुलिस तैनात है। मंडलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार स्वयं सब कुछ देखभाल रहे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर ने भारत सरकार के आदेशों का शत-प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिया हैं।
अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है। जिले में चप्पे-चप्पे पर दृष्टि रखी जा रही है। यूपी पुलिस की तरफ से तीन डीआईजी, 17 आईपीएस,100 पीपीएस स्तर के अधिकारी तैनात किए गए हैं। इनके साथ ही 325 इंस्पेक्टर, 800 सब इंस्पेक्टर और एक हजार से अधिक सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है।
यह भी पढ़ें: राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बीच टेलीविजन पर बढ़ने लगी इन सीरियल की डिमांड, जानने के लिए पढ़ें ये खबर
साथ ही पीएसी की चार कंपनियों को लगाया गया है। इसके लिए 10 हजार से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिन लोगों के दुकानों व घरों में सीसीटीवी कैमरा लगे हैं, उन्हें भी पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। ड्रोन कैमरे का भी प्रयोग किया जाएगा। एसपीजी की निगरानी में सब काम होगा।