Lucknow News: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मध्यनजर पुलिस अलर्ट मोड पर है। हर संदिग्ध लगने वाले व्यक्ति पर पुलिस नजरे जमाए हुए है। जिसके तहत UP ATS ने तीन संदिग्ध खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया। इस पर खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने सीएम योगी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें धमकी भरा संदेश भेजा है।
धमकी भरे संदेश में उसने न सिर्फ सीएम योगी आदित्यनाथ की राजनैतिक हत्या करने बल्कि कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सिख फॉर जस्टिस के लोगों से नहीं बचा पाएंगे।
खलिस्तनी आतंकी पन्नू ने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा है कि अयोध्या में दो खालिस्तानी समर्थकों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- गोंडा-लखनऊ हाइवे पर गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, लगी भीषण आग, कई घंटों तक राजमार्ग रहा बाधित
दोनों युवकों के खिलाफ झूठा मुकदमा बनाया जा रहा है। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को SFJ से नही बचा पाओगे। SFJ की ओर से 22 जनवरी को इसका जवाब दिया जाएगा।
यह धमकी भरा संदेश यूनाइटेड किंगडम के नंबर 447 537131903 से भेजा गया है। जिसके बाद पुलिस और अन्य एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है।
बता दें कि गुरुवार को UP ATS ने अयोध्या से तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। इन तीनों में से एक युवक के खिलाफ पहले से कुछ मुकदमे दर्ज हैं। तीनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। बीते 16 जनवरी को प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के संस्थापक और अमेरिका में रहने वाले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब के सीएम भगवंत मान सिंह को भी जान से मारने की धमकी दी थी।
यह भी पढ़ें:- गोंडा-लखनऊ हाइवे पर गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, लगी भीषण आग, कई घंटों तक राजमार्ग रहा बाधित