Uttar Pradesh News- पाकिस्तान से अपने बच्चों संग नोएडा आई महिला
सीमा हैदर इन दिनों अयोध्या में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित है और राम भक्ति में
पूरी तरह से मंत्रमुग्ध है। राम भक्ति में मंत्रमुग्ध उनका एक वीडियो सोशल मीडिया
पर खूब वायरल हो रहा है। सीमा हैदर इस वीडियो में भजन गायिका स्वाति मिश्रा का भजन
‘राम आएंगे तो अंगना
सजाऊंगी‘ गा रही है।
यह भी पढ़ें- जिलाधिकारी को सौंपी जाएंगी ज्ञानवापी स्थित बेसमेंट की चाबियां, जिला न्यायालय ने दिया आदेश
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की
प्राण-प्रतिष्ठा होनी है, जिसके लिए पूरा देश राममय हो चुका है। अब पाकिस्तान से
आई सीमा हैदर भी प्रभु श्रीराम के रंग में रंग चुकी है। ऐसा पहली बार हुआ है कि सीमा
हैदर सार्वजनिक रूप से सामने आई है और इस बार वो राम के रंग में रंगी दिखाई दे रही है। सीमा
हैदर ने अपने सिर पर राम नाम की टोपी लगाई हुई है और उसके मुख से लोग राम भजन
सुन रहे हैं।
सीमा हैदर से जुड़ा एक वीडियो हाल ही में और वायरल हुआ था,
जिसमें सीमा हैदर का एक बेटा हनुमान चालीसा का पाठ कर रहा था। इस वीडियो
में सीमा अपने पति सचिन के साथ भक्ति में डूबी हुई थी। वीडियो में उनके वकील एपी
सिंह भी नजर आ रहे हैं। जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें सीमा हाथ जोड़कर
भजन गाने में डूबी हुई है। माथे में सिंदूर,
बिंदी और गले में मंगल-सूत्र पहने सीमा भक्ति-भाव से राम भजन कर रही है।
प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पूरे परिवार के
साथ पैदल ही पहुंचेगी अयोध्या धाम
बता दें कि अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम हो रहा है। इस
अवसर पर समस्त राम भक्त प्राण-प्रतिष्ठा के दिन की उत्सुकता के साथ प्रतीक्षा कर
रहे हैं। प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर हाल ही में पाकिस्तान की मूल निवासी सीमा
हैदर ने अयोध्या जाने की इच्छा जताई थी। उसने कहा था कि प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम
के बाद वह जरूर भगवान राम के दर्शन करने अयोध्या जाएगी। उसने कहा था कि वह
प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पूरे परिवार के साथ पैदल ही अयोध्या धाम पहुंचेगी। वहीं सीमा
हैदर पूरे परिवार के साथ राम-काज में जुटी हुई है। वह घर-घर जाकर पीले चावल लोगों
के बीच बांट रही है, ताकि सभी लोग 22 जनवरी को उससे पूजा कर सके।