Uttar Pradesh News- आगरा में ताजगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार
की देर रात को शादी समारोह से घर वापस लौट रहे युवकों की कार नहर में जा गिरी। इस
हादसे में चार लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया
कि कार में 6 लोग सवार थे।
आगरा में शुक्रवार की देर रात को शादी समारोह से घर वापस
लौट रहे युवकों से भरी कार नहर में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार 4 युवकों की
घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि 2 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने CMO सिद्धार्थनगर को किया निलंबित, अयोध्या में तैनात डॉक्टर को किया बर्खास्त
एसीपी पीयूष राय ने बताया कि शमसाबाद के 32
वर्षीय जितेंद्र, 30 वर्षीय शैलेंद्र, 42 वर्षीय विनोद, 32 वर्षीय
मनीष, आदित्य और योगेश कार से शादी समारोह से दावत खाकर घर लौट रहे थे। ये
सभी युवक ताजगंज क्षेत्र से होते हुए आ रहे थे, तभी चालक की स्टेयरिंग से नजर हटते
ही कार बेकाबू होकर एक नहर में जा गिरी। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना
पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से सभी को नहर से बाहर निकाल कर
अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मनीष, विनोद, शैलेंद्र
और जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि योगेश और आदित्य की हालत नाजुक बनी हुई है।
वहीं, सूचना मिलते ही डीसीपी सिटी सूरज राय,
एसीपी
पीयूष राय, प्रभारी निरीक्षक ताजगंज जसवीर सिंह, एकता
चौकी प्रभारी राजकुमार बालियान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को
पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। इसके बाद पुलिस ने हादसे की जानकारी युवकों के परिवार वालों को दी।