नई दिल्ली: हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नई दिल्ली में बाबर रोड के साइन बोर्ड पर ‘अयोध्या मार्ग’ का स्टिकर चिपका दिया। मामले पर जानकारी देते हुए हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने बताया कि हमारा संगठन लंबे समय से मांग कर रहा है कि बाबर रोड का नाम बदल कर किसी महापुरुष के नाम पर रखा जाना चाहिए।
विष्णु गुप्ता ने कहा कि बाबर रोड का नाम बदलने को लेकर हमने कई बार गृह मंत्रालय और एनडीएमसी को पत्र लिखा है। लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जब बाबर की मस्जिद अयोध्या में नहीं रही तो दिल्ली में बाबर रोड का क्या काम?
हिंदू सेना के अध्यक्ष ने कहा कि जब हम सड़क को देखते हैं तो ऐसा लगता है कि हम आज भी बाबर के जमाने में जी रहे हैं। इसीलिए हमने बाबर रोड के स्थान पर अयोध्या मार्ग का स्टिकर लगा दिया है। हालांकि, बाद में दिल्ली पुलिस ने स्टिकर हटा दिया।
विष्णु गुप्ता का तर्क है कि बाबर विदेश से आया हुआ लुटेरा था। उसने हमारे देश को लूट। निर्दोष लोगों की हत्याएं कीं। इसलिए रोड का नाम बाबर को नाम पर रखने का कोई मतलब ही नहीं बनता। हमारे संगठन की मांग है कि इस सड़क का नाम किसी महापुरुष या भगवान के नाम पर रखा जाए। जैसे कि भगवान राम, कृष्ण, गुरुनानक देव, संत रविदास में से किसी के नाम पर इस रोड का नाम होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: मेरे जीवनकाल में राम मंदिर का उद्घाटन हो रहा… यह मेरा सौभाग्य है, मैं राम मंदिर अवश्य जाऊंगा- हरभजन सिंह
वहीं, इस पूरे मामले पर नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (एनडीएमसी) के अधिकारी ने कहा कि पोस्टर को हटावा दिया गया है। साथ ही इस मामले पर शिकायत भी की जाएगी।