Mathura news:
अयोध्या नगरी में आज वो घड़ी आ गई है जिसका वर्षों से सभी को इंतजार था। जी हां, श्री रामजन्मभूमि मंदिर का आज यानी सोमवार को उद्धाटन होने जा रहा है। अपने अराध्य प्रभु श्री राम के स्वागत में अयोध्या ही नहीं, बल्कि पूरा देश सज धज कर तैयार है। साथ ही चारों तरफ जय सिया राम के नारे भी लगाए जा रहे हैं। जिसके चलते 22 जनवरी 2024 को यानी आज हर जगह भक्तिमय का माहौल देखने को मिल रहा हैं।
इसी बीच कान्हा की नगरी वृंदावन में चहुंओर उत्सव का माहौल बीते रविवार को देखने को मिला। जिसका प्राण प्रतिष्ठा के दिन महानगर के मुख्य चौराहों से लाइव प्रसारण किया जाएगा। जहां सामूहिक आरती के बाद प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। वहीं रात्रि में हर घर और मंदिरों में 20 लाख दीपक जलाए जाएंगे। और साथ ही यमुना जी के सभी 12 घाटों पर दीपदान भी किया जाएगा।
प्रभु श्रीराम लला की अयोध्या नगरी में हो रही प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देशभर भगवा ध्वज पताकाओं से पट गया है। जगह जगह लाइटों की रौशनी से पूरा शहर जगमगा उठा है। ऐसे में मथुरा महानगर में बीते रविवार को बैठक की गई। इस दौरान महोत्सव समिति के संयोजक विजय बंटा सर्राफ ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में 700 मंदिरों में कार्यक्रम किए जाएंगे। इन मंदिरों में हवन, कीर्तन, सुंदर कांड और हनुमान चालीसा का पाठ, प्रसादी और भंडारा जैसे भव्य कार्यक्रम होगा। जिसे मद्देनजर रखते हुए सभी मंदिरों के लिए दायित्ववान कार्यकर्ताओं को व्यवस्थाओं और निगरानी के लिए लगाया गया है। वहीं प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आज पूरा मथुरा शहर केसरिया पताकाओं से लहरा रहा हैं।
ये भी पढ़ें: कैसी थी त्रेतायुग में श्रीराम की अयोध्या? जानने के लिए पढ़ें यह खबर !