Kanpur News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों ठंड का प्रकोप जारी है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। वहीं कानपुर में एक परिवार अंगीठी जलाकर सो रहा था। कमरे में धुआं भर गया। दम घुटने एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु हो गई। बता दें कि यह घटना कानपुर जनपद के जूही थाना क्षेत्र के बसंती नगर की है। जहां एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु हो गई।
घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि परिवार अंगीठी जलाकर कमरे में सो रहा था। अंगीठी से निकलने वाला धुआं कमरे में भर गया। जिसके चलते दम घुटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
बसंती नगर में जूही यार्ड के पास स्थित पूरनचंद्र शर्मा (90) का घर के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर कारखाना है।
यह भी पढ़ें:- CMS स्कूल के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
जबकि फर्स्ट फ्लोर पर वह परिवार समेत रहते थे। उनके सेकेंड फ्लोर पर कार्य चल रहा है। रविवार रात पूरनचंद्र शर्मा उनकी पत्नी मिथिला शर्मा (85), बेटा नरेंद्र शर्मा (50), नरेंद्र की बेटी निमिशा और बेटा धुव्र एक ही कमरे में सो रहे थे।
ठंड के चलते नरेंद्र ने कमरे में अंगीठी जला ली थी। अंगीठी जलने से कमरे में धुआं भर गया।
जिसकी चपेट में आने से पूरनचंद्र, उनकी पत्नी मिथिला और उनके बेटे नरेंद्र की मृत्यु हो गई। जबकि नरेंद्र के बच्चे निमिशा और धुव्र की जान बच गई। सुबह सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तीनों को कॉडियोलॉजी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:- CMS स्कूल के संस्थापक डॉ. जगदीश गांधी का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार