Uttar Pradesh News– गाजियाबाद में सोमवार को पुलिस
कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने खाड़ी देशों से अपने पेट में सोना छिपाकर लाने वाले
दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से करीब 25 लाख रुपए की कीमत
का सोना बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की सूचना कस्टम विभाग को दे दी
है।
एडीसीपी क्राइम ब्रांच सच्चिदानंद ने बताया कि
दोनों तस्करों को पुराने बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों आरोपियों
के नाम नदीम और फुजैल हैं। ये जिला रामपुर के टाण्डा के रहने वाले हैं। नदीम पूर्व
में भी कई बार खाड़ी देशों से सोना तस्करी करके ला चुका है।
खाड़ी देशों से सोने की तस्करी करने के लिए
दोनों ने अपना एक वर्ष का टूरिस्ट वीजा बनवा रखा है। ये लोग सोने को गोलियों के
आकार में लाते हैं और उन सोने की गोलियों को प्लास्टिक के टेप से कवर कर देते हैं।
फ्लाइट में बैठने से पहले उन गोलियों को पानी से निगल लेते हैं। फिर सोने की गोलियां
इनके पेट में चली जाती हैं। जब ये लोग भारत में एयरपोर्ट पर उतरते हैं, तो सोने की
गोलियां इनके पेट में होने के कारण पकड़ी नहीं जाती हैं। उसके चार-पांच दिन बाद ये
गोलियां शौच नित्य क्रिया के माध्यस से निकल जाती है। इस काम में इनको एक तोले (10
ग्राम) सोने के बदले करीब 20 हजार रुपए का फायदा होता है।
एडीसीपी क्राइम ब्रांच सच्चिदानंद ने बताया कि
आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया कि उनके पेट में 200-200 ग्राम सोने की
गोलियां है, जिसकी कुल कीमत करीब 25 लाख रुपए है। पकडे गये
दोनों तस्करों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जिससे उनके
द्वारा निगली गयी सोने की गोलियों को चिकित्सकों की देख-रेख में निकाला जा सके। अन्तर्राष्ट्रीय सोने की तस्करी
के संबंध मे कस्टम विभाग को अवगत कराया गया है। कस्टम विभाग द्वारा अग्रिम विधिक
कार्यवाही की जाएगी।