Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर निकाली जाने वाली परेड का रिहर्सल किया गया। सड़कों पर उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ सभी सैन्य बलों के जवानों की फ़ोर्स रिहर्सल के दौरान भारत माता की सेवा के लिये समर्पित नजर आए। देश की सुरक्षा और भारत माता की जय-जय… के नारे लग रहे थे।
यह भी पढ़ें:- उपभोक्ता सेवाओं में बिजली कंपनियों की रेटिंग खराब, उपभोक्ता परिषद ने उठाई सख्ती की मांग
यह नजारा जिस किसी ने भी देखा वह जय हिन्द बोले बिना खुद को नही रोक सका।
देश के 75वें अमृत महोत्सव (गणतंत्र दिवस) नजदीक आने पर देशवासी उत्साहित है। इसको लेकर भव्य तैयारियां जोरों पर हैं। गणतंत्र दिवस में निकलने वाली परेड का मुख्य आकर्षण हमारे देश के जवान व सुरक्षा बल हैं। तैयारियों को लेकर सुरक्षा बलों के साथ स्कूल, कॉलेज व सभी लोग रिहर्सल करने में जुट गए हैं।
यह भी पढ़ें:- उपभोक्ता सेवाओं में बिजली कंपनियों की रेटिंग खराब, उपभोक्ता परिषद ने उठाई सख्ती की मांग
गणतंत्र दिवस में होने वाली परेड को लेकर मुख्य मार्ग हजरतगंज चौराहा पर यातायात डायवर्ट सुबह से रहा। परेड की रिहर्सल को लेकर मुख्य रूप से चारबाग स्टेशन के पास से बार्लिंगटन, विधानसभा रोड हजरतगंज तक यातायात को रोका गया था। लोगों को नाका, बांसमंडी होते हुए कैसरबाग के रास्ते डायवर्ट किया गया। इस दौरान देश के लिये समर्पित जवानों की रिहर्सल को देखने के लिये लोग खड़े रहे और किसी ने भी देरी होने पर तनिक भी नाराजगी नही जताई।
यह भी पढ़ें:- उपभोक्ता सेवाओं में बिजली कंपनियों की रेटिंग खराब, उपभोक्ता परिषद ने उठाई सख्ती की मांग