बरेली: जनपद की पुलिस ने सर्विलांस के सहयोग से चोरी हुए 218 मोबाइल फोन को बरामद किया है। यह मोबाइल मंगलवार को उनके असली स्वामियों तक पहुंचाया तो पुलिस का अभिवादन करते हुए लोग नहीं थक रहे थे। इनमें से एक महिला ने बताया कि उसका मोबाइल गुम होने के बाद से नया फोन नहीं खरीदा। पुराना फोन पाकर वह बहुत खुश है।
यह भी पढ़े: मासूम बच्चियों से दुष्कर्म जीवन के मूल अधिकारों के खिलाफ जघन्य अपराध : इलाहाबाद हाईकोर्ट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुम हुए 218 मोबाइल फोन को आज उनके असली स्वामी तक पहुंचाया गया है। जब लोगों के मोबाइल गुम हो जाते हैं तो लोग थाना और सर्विलांस में शिकायत दर्ज कराते है। ऐसे तमाम शिकायतों का संज्ञान लेने के बाद खोए हुए इन मोबाइल को बरामद कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया गया है। इन मोबाइल की कीमत करीब 42 लाख रुपये है।
यह भी पढ़े: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अपराधी शाकिर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
एसएसपी कार्यालय में विभिन्न थानों से आए हुए लोगों ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी, जो मोबाइल महीनों पहले गुम हो गए थे उनको मिल जाएंगे। पुलिस ने मोबाइल ढूंढ़कर हमें लौटाया, यह पुलिस का सराहनीय कार्य है। एसपी ने टीम को इनाम देने की घोषणा भी की है।