Lucknow news: इन दिनों 26 जनवरी की तैयारियां हर तरफ जोरो-शोरों से चल रही है। इस बीच राजधानी लखनऊ में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। जहां गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बुधवार यानि की आज लखनऊ के विधान भवन के सामने फुल ड्रेस परेड रिहर्सल किया गया। इस रिहर्सल में यूपी पुलिस, सैनिक और अर्धसैनिक बल, होमगार्ड और स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसका नजारा देख हर कोई खुशी से झूम उठा।
गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट पुलिस प्रशासन
राष्ट्रीय पर्व यानि गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन अलर्ट हो चुका है, साथ ही इसकी तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गई हैं। गणतंत्र दिवस के परेड रिहर्सल में स्कूली बच्चे पुलिस और सेना के जवानों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे थे। जिसका नजारा इतना खूबसूरत रहा कि हर कोई इसे अपने फोन में कैद करने लगा।
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश का 75वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी, सीएम योगी सहित कई बड़े नेताओं ने दी बधाई
राहगीरों की तालियों ने स्कूली बच्चों का बढ़ाया उत्साह
इतना ही नहीं परेड रिहर्सल में मौजूद सभी राहगीर खुद को तालियां बजाने से रोक नहीं पाए, खास बात तो ये रही कि इन तालियों ने बच्चों के हौसले को बढ़ाया, जहां सुबह की ठंड में भी स्कूली बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला। परेड रिहर्सल से किसी को दिक्कत न हो, इसके लिए मार्ग परिवर्तन किया गया था, जिसके लिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।