कानपुर: नौबस्ता थाने की पुलिस ने निरीह बंदर की एयरगन से गोली मारकर हत्या करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से एयरगन बरामद करके विधिक कार्रवाई की गई है। इस वारदात में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश जारी है। यह जानकारी गुरुवार की सुबह सहायक पुलिस आयुक्त नौबस्ता अभिषेक पांडेय ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अखंड प्रताप है। जबकि वारदात में शामिल सुरेन्द्र चौहान व उसके बेटे सोनी चौहान की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उन दोनों आरोपियों को पकड़कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर को निरीह बंदर को एयरगन से गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना की जानकारी पुलिस को 24 जनवरी को उस समय मिली, जब व्हाट्सएप पर कुछ लोगों द्वारा वीडियो वायरल किया गया। घटना की शिकायत मिलते ही थाना नौबस्ता में धारा 452, 323, 504, 506 और 429 तथा पशु क्रूरता एवं संरक्षण अधिनियम की धारा 11 में अभियोग पंजीकृत किया गया।
यह भी पढ़ें: कानपुर में अंगीठी जलाकर सो रहा था परिवार, कमरे में धुआं भरने से तीन की मृत्यु
कानपुर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ की। दफनाये गए बंदर के शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ की। प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्रवाई तीव्रता से करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एयरगन भी बरामद कर लिया है। दर के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अन्य अभियुक्तों की भी तलाश जारी है।